west indies fast bowlers flop against india: 318 गेंदें फेंकी…फिर भी विकेटों की झोली रही खाली, भारतीय बल्लेबाजों के सामने कैरेबियाई पेस अटैक की खुली पोल

Spread the love


Last Updated:

IND vs WI: भारतीय दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं. दिल्ली में जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की. इस दौरान भारत के जो चार विकेट गिरे वो स्पिन गेंदबाजों ने लिए जबकि यशस्वी जायसवाल विवादास्पद तरीके से रन आउट हुए.

318 गेंदें फेंकी..फिर भी विकेटों की झोली रही खाली, विंडीज के तेज गेंदबाज तरसेवेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे.

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है.इस टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल को लगातार 6 टॉस हारने के बाद सातवे टेस्ट में टॉस का बॉस बनने का मौका मिला. फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर टॉस जीतते ही गिल ने पहले बैटिंग का फैसला किया.भारतीय टीम ने ओपनर यशस्वी जायसवाल के 175 और कप्तान गिल के नाबाद 129 रन की पारी के बूते पहल पारी में 5 विकेट पर 518 रन बनाए. इस दौरान भारत के जो पांच विकेट गिरे उनमें जायसवाल रन आउट हुए वहीं चार विकेट वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाजों ने लिया. कैरेबियाई टीम के तेज गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे लेकिन उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी.भारतीय बल्लेबाजों ने डेढ़ दिन तक जमकर बल्लेबाजी की और पांच सौ से ज्यादा रन बोर्ड पर लगा दिए.

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जयडेन सील्स ने 22 ओवर की गेंदबाजी में 88 रन लुटाए वहीं एंडरसन फिलिप ने 17 ओवर में 71 रन दिए जबकि जस्टिन ग्रीव्स ने 14 ओवर में 58 रन खर्च किए. वेस्टइंडीज की इस पेस तिकड़ी ने 318 गेंदें फेंकी लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. वेस्टइंडीज के टेस्ट इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब तेज गेंदबाजों को एक पारी में 300 से ज्यादा गेंदें फेंकने के बावजूद कोई विकेट नहीं मिले. इससे पहले साल 1972 में विंडीज के तेज गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 540 गेंदें फेंकी थी और तक भी उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था वहीं साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबााजों ने 432 गेंदें फेंकी थी. तब भी उन्हें विकेट नहीं मिला था.

Jayden Seales, Jayden Seales, Justin Greaves, IND vs WI, India vs West Indies 2nd Test, india vs west indies test, ind vs wi test series, india vs west indies, west indies fast bowlers flop, जयडेन सील्स, इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे.

शुभमन गिल ने टेस्ट करियर का 10वां शतक जड़ा
कप्तान शुभमन गिल के करियर के दसवें टेस्ट शतक और रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को बैकफुट पर भेजकर दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन एक और बड़ी जीत की उम्मीद जगा दी. भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन पर समाप्त घोषित की. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 140 रन बनाए हैं और वह भारत से अभी 378 रन पीछे है.

भारत फॉलोऑन से हिचकिचाएगा नहीं
भारत ने अहमदाबाद में खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 140 रन से जीता था और अगर यहां उसे फॉलोऑन देने का मौका मिलता है तो वह इससे नहीं हिचकिचाएगा. गिल पारी समाप्ति की घोषणा करके पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वह जल्द से जल्द मैच समाप्त करना चाहते हैं. भारत की पारी के आकर्षण यशस्वी जायसवाल (258 गेंदों पर 175 रन) और कप्तान शुभमन गिल (196 गेंदों पर नाबाद 129 रन) के शतक रहे। इन दोनों के अलावा साई सुदर्शन (87) ने अर्धशतक बनाया. वेस्टइंडीज की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन (98 रन देकर तीन विकेट) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे. वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा उसने जल्द ही अपना पहला विकेट गंवा दिया.

वेस्टइंडीज ने तीसरे सेशन में 3 विकेट जल्दी जल्दी खो दिए
सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (10) जडेजा की गेंद पर लगाए गए अपने ज़ोरदार स्वीप शॉट के साई सुदर्शन के हाथों में चिपक जाने से पवेलियन लौटे. सुदर्शन ने खुद को बचाने की कोशिश की. गेंद उनके दाहिने हाथ पर लगी और वहीं पर ठहर गई जिससे बल्लेबाज भी हैरान रह गया. वेस्टइंडीज ने तीसरे सत्र में कुछ समय के लिए अच्छा संघर्ष किया लेकिन इसके बाद उसने जल्द ही तीन विकेट खो दिए. जडेजा ने तेगनारायण चंद्रपाल (34) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर एलिस अथांजे (41) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी को तोड़ा.

होप 31 और इमलाच 14 रन बनाकर खेल रहे हैं
जडेजा ने इसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज को अपनी ही गेंद पर कैच करके उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया. इस बीच कुलदीप यादव ने एलिस अथांजे को आउट किया. जडेजा ने 37 रन देकर तीन और कुलदीप ने 45 रन देकर एक विकेट लिया है. दिन का खेल समाप्त होने के समय शाई होप 31 और टेविन इमलाच 14 रन पर खेल रहे थे. गिल ने भारत की पहली पारी तब समाप्त घोषित कर दी जब ध्रुव जुरेल (79 गेंदों पर 44 रन) रोस्टन चेज की गेंद पर पुल करने की कोशिश में बोल्ड हो गए.

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

318 गेंदें फेंकी..फिर भी विकेटों की झोली रही खाली, विंडीज के तेज गेंदबाज तरसे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *