Last Updated:
70-80 के दशक की वो लेडी विलेन जिनकी बड़ी बड़ी आंखों में हीरो भी खो जाते थे. अपने करियर में अमिताभ, धर्मेंद्र और ऋषि कपूर समेत हर एक्टर संग काम कर चुकीं. पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ तो एक फिल्म में टूटकर रोमांस किया था.

नई दिल्ली. वो बला की खूबसूरत एक्ट्रेस, जो अपने डांस और अपने नेगेटिव किरदारों के जरिए पहचानी गईं. राजेश खन्ना की एक फिल्म से ये रातोंरात छा गई थीं. एक्ट्रेस बहुत कम उम्र में ही पड़ोसी पर दिल हार बैठी थीं.

वो दिग्गज एक्ट्रेस कोई और नहीं 70 के दशक की टॉप विलेन बिंदू हैं. मोना डार्लिंग के नाम से उन्हें इंडस्ट्री में बड़ी पहचान मिली.अपने करियर की दूसरी फिल्म से ही वह छथा गई थीं.

बिंदू देसाई के पिता नानूभाई देसाई चाहते थे कि वो डॉक्टर या इंजीनियर बने, लेकिन उन्होंने एक्टिंग की दुनिया का रूख किया. हीरोइन बनने का सपना लेकर आईं, बिंदू कभी लीड एक्ट्रेस नहीं बन पाईं, वह बस विलेन बनकर ही रह गईं.

बिंदू ने अपने करियर की शुरुआत साल 1962 में आई फिल्म ‘अनपढ़’ से की थी. इस फिल्म में वह साइड रोल में नजर आई थीं. करियर की दूसरी फिल्म उन्होंने राजेश खन्ना के साथ की थी. वो थी फिल्म ‘दो रास्ते’इसी फिल्म से उन्हें पहचान भी मिली.

अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, अनुपम खेर और जितेंद्र जैसे हर बड़े स्टार के साथ काम कर चुकीं बिंदू को इंडस्ट्री ने विलेन बना दिया. 90 के दशक में तो वह हर फिल्म में नेगेटिव सास के रोल में नजर आने लगी थीं.

साल 1982 में आई राज कपूर की फिल्म प्रेम रोग में भी उन्होंने काम किया् था. इस फिल्म में उन्होंने साइड रोल निभाया था. फिल्म में वह पद्मिनी कोल्हापुरे के पिता संग नजर आई थीं.

राज कपूर की इस ब्लॉकबस्टर में उन्होंने पद्मिनी के पिता संग कई बोल्ड सीन दिए थे. एक सीन में तो उन्हें इंटीमेट होते भी दिखाया गया था. फिल्म में वही एक सीन ऐसा था, जो थोड़ा बोल्ड रहा इस सीन से वह काफी फेमस हुई थीं.

बता दें कि बहुत कम लोग जानते हैं कि बिंदू बहुत उम्र में ही अपने पड़ोसी चंपक लाल जावेरी को दिल दे बैठी थी. उस वक्त वह महज 18 साल की थीं और उन्होंने उनसे शादी भी रचा ली थी. दोनों में 5 साल का अंतर था.
Leave a Reply