Last Updated:
अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 83वां बर्थडे मनाया. इस मौके पर इंडस्ट्री के सभी सितारों ने अमिताभ बच्चन पर जमकर प्यार लुटाया. गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस ने बिग बी को बर्थडे विश करते हुए बताया कि वो सदी महानायक से शादी करना चाहती थीं.

नई दिल्ली. बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 83वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर देश-विदेश से अमिताभ बच्चन के चाहने वालों ने एक्टर पर प्यार लुटाया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. अमिताभ बच्चन ने अपने आलीशान आशियाने जलसा के बाहर आकर अपने फैंस और पैपराजी का अभिनंदन करते हुए लोगों को गिफ्ट भी बांटे. सोशल मीडिया पर भी अमिताभ बच्चन को बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने भी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए एक ऐसे राज से पर्दा उठाया जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.
शिल्पा शिरोडकर ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपनी फिल्म खुदा गवाह की एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने बिग बी के साथ काम किया था. एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह के साथ काम करने के दौरान उन्होंने काफी कुछ सीखा. शिल्पा शिरोडकर कहती हैं कि वो अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन थीं और वो एक फैन के तौर पर मन ही मन में एक्टर को दिल दे बैठी थीं.
अमिताभ बच्चन से शादी करना चाहती थीं शिल्पा शिरोडकर
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में बताया कि वो एक फैन के तौर पर अमिताभ बच्चन से शादी करना चाहती थीं. एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने रमेश सिप्पी की फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से एक्टिंग डेब्यू किया है. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और रेखा ने लीड रोल अदा किया था. उसके बाद साल 1990 में एक्ट्रेस ने अनिल कपूर के साथ फिल्म किशन कन्हैया में काम किया था. शिल्पा शिरोडकर ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनका फिल्मी करियर कुछ खास रफ्तार नहीं पकड़ सका.
View this post on Instagram
Leave a Reply