Last Updated:
गुनीत मोंगा ने ‘द एलीफेंट विस्पररर्स’ के लिए ऑस्कर जीता था. हालिया इंटरव्यू में डायरेक्टर ने इंडस्ट्री के तीनों खान- सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ काम करने के बारे में बात की. उन्होंने शाहरुख खान को अपना बचपन का क्रश बताया और आमिर के साथ काम करने की इच्छा जताई, लेकिन कहा कि वो सलमान को जानती तक नहीं हैं.

नई दिल्ली. गुनीत मोंगा सबसे बेहतरीन भारतीय डायरेक्टर्स में से एक है. उन्होंने ऑस्कर जीतकर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया था. गुनीत की फिल्म द एलीफेंट विस्परर्स को एकाडमी अवॉर्ड मिला था. वो 40 से ज्यादा फिल्में बना चुकी हैं और उन्हें इस इंडस्ट्री में 20 साल से ज्यादा समय हो चुका है. हालिया इंटरव्यू में डायरेक्टर ने इंडस्ट्री के तीन खान यानी कि शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ काम करने के बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी.
आमिर खान संग काम करना चाहती हैं गुनीत मोंगा
गुनीत बताती हैं, ‘शाहरुख खान मेरा बचपन का क्रश रहे हैं. शाहरुख खान ने ही मुझे मुंबई आने के लिए प्रेरित किया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जिस खान के साथ मैं बेताबी से काम करना चाहती हूं, वह आमिर हैं.’ जब उनसे सलमान खान के बारे में पूछा गया, तो गुनीत ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं उन्हें जानती भी नहीं. और मुझे नहीं लगता कि वह मुझे जानते हैं. कम से कम मैंने आमिर और शाहरुख दोनों से मुलाकात की है. लेकिन मैंने कभी सलमान से मुलाकात नहीं की.’
गुनीत मोंगा की कुछ प्रमुख फिल्मों में ‘द लंचबॉक्स’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ‘पैडमैन’, ‘सोरारई पोटरु’, और ‘पगलैट’ शामिल है. इन सभी फिल्मों को क्रिटिक्स ने काफी सराहा था.

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
Leave a Reply