Virat Kohli Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली क्या दिल्ली में खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी…रोहन जेटली बोले- घर आकर खेलने में किसी को पूछने की जरूरत क्या?

Spread the love


Last Updated:

EXCLUSIVE: विराट कोहली 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले घरेलू क्रिकेट में खेल सकते हैं. विराट 7 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के लिए खेलने को तैयार हैं. विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन 50 ओवर का होता है. जो लिस्ट ए टूर्नामेंट है. विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले दिल्ली में खेल सकते हैं. दिल्ली एंड जिला क्रिकेट संघ के प्रेसिडेंट रोहन जेटली का कहना है कि अपने घर में खेलने को लेकर किसी को किसी से पूछने की जरूरत नहीं होती. जेटली चाहते हैं कि विराट और रोहित दोनों आगामी विश्व कप में भी खेलें.

कोहली क्या खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी...रोहन जेटली बोले- घरवालों को...विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैच खेल सके हैं.

नई दिल्ली. विराट कोहली क्या वनडे वर्ल्ड कप से पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी करेंगे. ये सवाल सभी के जेहन में है. दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के प्रेसिडेंट रोहन जेटली का कहना है कि दिल्ली विराट का घर है और उन्हें यहां खेलने के लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं है. विराट दिल्ली की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. विश्व कप से पहले उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में दो मुकाबले खेलने पड़ सकते हैं. जेटली चाहते हैं कि विराट और रोहित शर्मा आगामी विश्व कप में साथ खेलें और देश को एक और आईसीसी ट्रॉफी दिलाकर गौरवान्वित करें. विराट और रोहित सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं. विश्व कप से पहले उन्हें कम वनडे खेलने को मिलेंगे. बीसीसीआई भी दोनों को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए देखना चाहती है.

रोहन जेटली (Rohan Jaitley) ने न्यूज 18 डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli) दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं, वो समय के साथ पता चलेगा. क्योंकि अभी विजय हजारे के लिए कैंप लगेंगे. रणजी ट्रॉफी के दौरान जो ब्रेक मिलेंगे उस दौरान विजय हजारे ट्रॉफी के कैंप लगेंगे. और यह उनका स्टेट है.यह उनका घर है. किसी को अपने घर आकर खेलने में किसी से पूछने की जरूरत नहीं होती.जब भी वो आकर खेलेंगे, जैसे मार्च में आकर उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेली थी. इसलिए मेरा कहना है कि यह उनका घर है और जब भी वो यहां खेलेंगे, हमारे लिए गर्व की बात होगी.’

कोहली कम से कम 2 विजय हजारे के मैच खेल सकते हैं
ऐसा बताया जा रहा है कि अगर विराट और रोहित को अगले वनडे विश्व कप में खेलना है , तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कम से कम विजय हजारे के दो मैच खेलने होंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होने और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने के बीच दिल्ली और मुंबई टीमों के लिए करीब 6 राउंड होंगे.

पीटीआई ने कुछ दिन पहले सूत्रों के हवाले से कहा था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का अंतिम वनडे मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा. इसके बीच में पांच सप्ताह का ब्रेक है. विजय हजारे ट्रॉफी 24 दिसंबर से शुरू होगी. मुंबई के लिए छह राउंड होंगे (24, 26, 29, 31 दिसंबर और 3, 6, 8 जनवरी).रोहित कम से कम तीन राउंड खेलेंगे, विराट के लिए भी यही लागू है.

कोहली ने 2010 में कप्तानी करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था
विराट कोहली ने आखिरी बार साल 2010 में विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी. उन्होंने तब दिल्ली टीम की कप्तानी की थी. रोहित और विराट के आगामी विश्व कप में खेलने पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. बीसीसीआई के मुख्य सेलेक्टर अजीत अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम की घोषणा के दौरान संकेत दिया था कि दोनों का विश्व कप में खेलना अभी तय नहीं है.

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

कोहली क्या खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी…रोहन जेटली बोले- घरवालों को…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *