रेखा और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी को लेकर आज भी खूब चर्चे होते हैं. दोनों ने करियर की शुरुआत में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम भी किया है. यश चोपड़ा ने तो जया, रेखा और अमिताभ पर फिल्म भी बनाई. लेकिन आज भी दोनों के प्यार के चर्चे कम नहीं हुए हैं. साल 1980 में आई फिल्म राम बलराम में भी दोनों ने साथ काम किया था. इस फिल्म के गाने ‘हमसे भूल हो गई हमका माफी दई दो’, में तो अमिताभ रेखा से हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए थे. गाने में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पंसद किया गया था. गाने को उस दौर में लोगों ने काफी पसंद किया था. आज भी ये गाना जया बच्चन के मन को विचलित कर देता होगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply