Last Updated:
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कपल्स में से एक हैं. दोनों दशकों से शादीशुदा हैं और इस शादी से कपल की दो बेटियां हैं. ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से मुलाकात और प्यार से पहले धर्मेंद्र, प्रकाश कौर संग शादीशुदा थे और पहली शादी से एक्टर के 4 बच्चे हैं.

धर्मेंद्र ने पहली पत्नी और 4 बच्चों के रहते हुए हेमा मालिनी से न सिर्फ रिश्ता रखा बल्कि उस रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी भी की. बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने न तो पहली पत्नी प्रकाश कौर से तलाक लिया और न ही हेमा मालिनी को छोड़ा. उन्होंने पहली पत्नी संग शादीशुदा रहते हुए हेमा मालिनी से दूसरी शादी की.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने धर्म परिवर्तन कर निकाह किया था. इस्लामिक धर्म धर्मेंद्र को दूसरी शादी करने की इजाजत देता जिसके चलते उन्होंने हेमा से निकाह किया. मीडिया रिपोर्ट्स के दावों के मुताबिक कपल ने निकाह के बाद एक्ट्रेस के रीति-रिवाज से भी शादी की थी.

दो-दो पत्नी वाले धर्मेंद्र इन दिनों अपने बुढ़ापे में हेमा मालिनी को छोड़कर अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ रह रहे हैं. हाल ही में एक्टर के छोटे बेटे बॉबी देओल ने इस बात का खुलासा किया. बॉबी देओल ने एबीपी लाइव में बताया कि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर इन दिनों साथ में रह रहे हैं.

बॉबी ने कहा, ‘मेरी मां भी वहां हैं. वे दोनों अभी खंडाला फार्म में हैं. पापा और मम्मी साथ हैं. वह बस थोड़े ड्रामेटिक हो जाते हैं. उन्हें फार्महाउस पर रहना पसंद है. वे अब बूढ़े हो गए हैं और फार्महाउस पर रहना उनके लिए आरामदायक है. मौसम अच्छा है, खाना अच्छा है. पापा ने वहां एक स्वर्ग बना रखा है.’

बॉबी देओल के इस खुलासे के बीच ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का एक पुराना बयान काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने पति धर्मेंद्र से अलग रहने पर बात की थी. एक्ट्रेस से कहा था कि हर औरत की तरह ही वो भी अपने पति के साथ ही रहना चाहती हैं, लेकिन कभी-कभी चीजें अलग हो जाती हैं.

2023 में Lehren Retro के लिए भारती एस प्रधान के साथ एक इंटरव्यू में, हेमा ने धर्मेंद्र के साथ अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था, कोई भी ऐसा नहीं चाहता; यह हो जाता है. अपने आप जो होता है, उसे स्वीकार करना पड़ता है. नहीं तो कोई भी इस तरह से अपनी जिंदगी जीना नहीं चाहेगा.’

उन्होंने आगे कहा था, ‘हर महिला चाहती है कि उसका पति हो, बच्चे हों, जैसे एक सामान्य परिवार होता है. लेकिन कहीं न कहीं, यह रास्ते से भटक गया… मुझे इसके बारे में बुरा नहीं लग रहा है, या मैं इसके बारे में दुखी नहीं हूं. मैं अपने आप में खुश हूं. मेरे दो बच्चे हैं, और मैंने उन्हें बहुत अच्छे से पाला है.’

अपनी शादी के बारे में बात करते हुए ड्रीम गर्ल ने कहा था कि उनका परिवार धर्मेंद्र के साथ उनके रिश्ते के खिलाफ था. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता उनके रिश्ते के सख्त खिलाफ थे. उन्हें डर था कि समाज क्या कहेगा और लोग क्या कहेंगे. हालांकि लाख मुश्किलों के बावजूद कपल के प्यार की जीत हुई और उन्होंने शादी कर ली.
Leave a Reply