Donald Trump के China पर 100% टैरिफ लगाने के एलान से Global Market में जबरदस्त हलचल मच गई है। Rare Earth Minerals के एक्सपोर्ट पर बैन से इलेक्ट्रॉनिक्स और क्रिप्टो माइनिंग इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। इसका सीधा असर Cryptocurrency Market पर पड़ा है। Bitcoin 10% से ज्यादा गिरकर $1,10,000 के नीचे चला गया, बाद में हल्का सुधार होकर $1,13,096 पर पहुंचा। Ethereum भी 11.2% टूटकर $3,878 पर आ गया। BNB, Solana और XRP जैसी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में 14% से 18% तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं, अमेरिकी स्टॉक्स में भी भारी गिरावट देखी गई – S&P 500, Nasdaq और Dow Jones सभी धड़ाम हुए। क्या यह गिरावट सिर्फ शुरुआत है? जानिए पूरी रिपोर्ट इस वीडियो में।
Leave a Reply