Last Updated:
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला विश्व कप में 155 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी कर इंग्लैंड का 1973 का रिकॉर्ड तोड़ा.

नई दिल्ली. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग साझेदारी धीरे-धीरे भारत की वनडे में सबसे बेहतरीन साझेदारी बनती जा रही है. उन्होंने रविवार (12 अक्टूबर) को 2025 महिला विश्व कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त रिकॉर्ड साझेदारी निभाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 155 रन बना डाले और एक खास उपलब्धि हासिल कर ली.
विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में धीमी शुरुआत की और छह ओवर में केवल 23 रन बनाए. जैसे ही स्पिन गेंदबाजी आई उन्होंने शानदार टाइमिंग के साथ बाउंड्री लगाते हुए सोफी मोलिनेक्स और एशले गार्डनर जैसी विश्व स्तरीय गेंदबाजों का सामना किया.
Fluent 🤝 Effortless
Pratika Rawal gets to her first 5️⃣0️⃣ in #CWC25 🔥1️⃣0️⃣0️⃣ up for #TeamIndia with the openers going strong 💪
Leave a Reply