Last Updated:
INDW vs AUSW: स्मृति मंगाना और प्रतीका रावल ने भारत की महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शुरुआत दिलाई. हालांकि बाद में लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए. भारत ने 36 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिए.

नई दिल्ली. महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में भारत की टीम ने कंगारुओं के सामने 331 रनों का विशाल लक्ष्य सेट कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के आगे शायद यह लक्ष्य नाकाफी साबित हो. वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम के सामने बड़ा सवाल यह है कि क्या यह सच में 330 रन पर ऑलआउट होने वाला मैच था. दरअसल, भारत को स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने शानदार शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों ने तेजी से 151 रन जोड़े. इसके बाद महज 36 रन के अंदर ही भारत ने अपने छह अहम विकेट गंवा दिए.
निचले क्रम ने किया निराश
निचले क्रम से हालांकि इस बार कोई योगदान नहीं मिल सका और आखिरी छह विकेट 36 रन पर गिरने से भारतीय पारी 48 . 5 ओवर में खत्म हो गई. सदरलैंड ने 9.5 ओवर में 40 रन बनाकर पांच विकेट लिये जबकि दस ओवर में 75 रन देने वाली बायें हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनू ने तीन विकेट चटकाये. टीम ने मात्र दो ओवरों में 3 विकेट गंवा दिए. 47वें ओवर में गार्डनर ने पहले अमनजोत कौर (16) को मोलिन्यूक्स के हाथों कैच करवा कर भारत को आठवां झटका दिया. इसके बाद 48वें ओवर में सूदरलैंड ने कहर बरपाया. पहले क्रांति गौड़ (1) को वॉरहम के हाथों कैच कराया और फिर अगले ही ओवर में श्री चारनी (0) को बोल्ड कर अपने 5 विकेट पूरे किए. सूदरलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत की पारी को समेट दिया. लगातार गिरे विकेटों के कारण भारत 50 ओवर पूरे नहीं खेल सका और मजबूत स्कोर की ओर बढ़ते कदम अचानक थम गए.
ये तो 400 वाला मैच था!
जिस तरह भारत इस मैच में आगे बढ़ रहा था, उसे देखते हुए लग रहा था कि आज ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को भारत 400 रनों का विशाल लक्ष्य देने वाला है. हालांकि 37.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 240 रन था. तब हरलीन देओल आउट होकर गई थी. इससे पहले स्मृति ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. वो एक कैलेंडर वर्ष में महिला क्रिकेट में 1000 या अधिक रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं. स्मृति ने आठवें ओवर में मोलिनू को एक छक्का और दो चौके जड़ने के साथ इस आंकड़े को छुआ. उन्हें इस मैच से पहले एक हजार वनडे रन पूरे करने के लिये 18 रन की जरूरत थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क का 28 साल पुराना एक वर्ष में 970 रन का रिकॉर्ड तोड़ा था.
प्रतीका ने दिया स्मृति का साथ
वहीं 66 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 80 रन बनाने वाली स्मृति ने वनडे क्रिकेट में पांच हजार रन भी पूरे कर लिये और यह कमाल करने वाली वह दुनिया की पांचवीं और मिताली राज के बाद भारत की दूसरी बल्लेबाज बन गई. पहले तीन मैचों में 54 रन ही बना सकी स्मृति ने पहले ही ओवर में किम गार्थ को कवर ड्राइव पर चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे. वहीं दूसरे छोर पर प्रतिका ने उनका बखूबी साथ निओवभाते हुए चौथे ओवर में मेगान शूट को मिड आन पर और अगले ओवर में गार्थ को मिडविकेट पर चौका लगाया.
निचले क्रम ने नहीं दिया साथ
रिचा ने अलाना किंग को डीप स्क्वेयर लेग पर और 41वें ओवर में मैकग्रा को लांग आफ पर जबर्दस्त छक्का लगाया. उन्होंने सदरलैंड को 43वें ओवर में चौका लगाकर रौड्रिग्स के साथ 30 गेंद में 50 रन की साझेदारी पूरी की. वह हालांकि एक और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में लांग आन पर कैच दे बैठी. उन्होंने 22 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से उपयोगी 32 रन बनाये.

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
Leave a Reply