Kareena Kapoor Trolled for Eid Look: पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. सैफ अली खान ने भी फैमिली के साथ ईद सेलिब्रेट की. सोशल मीडिया पर उनके ईद की फोटोज वायरल हो रही हैं. सैफ की बहन सबा और सोहा ने ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की. इन फोटोज में सभी सजे-धजे नजर आए सिर्फ करीना कपूर को छोड़कर. करीना कपूर खान अपने ईद लुक की वजह से ट्रोल हो रही हैं.
यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
करीना के ईद लुक की बात करें तो उन्होंने ऑरेंज कलर का सिंपल सा सूट पहना. इसी के साथ एक बन बनाया और बिना मेकअप दिखीं. उन्होंने कोई जूलरी कैरी नहीं की थी. वो बिल्कुल सिंपल अवतार में थीं. ईद के दिन करीना का इतना सिंपल लुक यूजर्स को पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा- वैसे तो इतना सजती हैं लेकिन ईद पर इतनी सिंपल.
एक यूजर ने लिखा- ये करीना को क्या हुआ है. ईद की खुशी नहीं है क्या. जरा ढंग के कपड़े पहन लेती दीदी, लैक्मे फैशन वीक की थकान नहीं उतरी लगता है. एक यूजर ने लिखा- देखने में अच्छी नहीं लग रही है. वहीं एक यूजर ने लिखा- करीना ईद पर सेड वाइब दे रही है. सैफ के धर्म का सम्मान कीजिए जैसे वो आपके लिए पूजा करते हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसा लगता है ईद पर सारा काम करीना ने किया है.


बता दें कि करीना कपूर को रविवार को लैक्मे फैशन वीक में देखा गया. इस शो में करीना ने अपने ग्लैमरस अवतार से कहर ढा दिया था. करीना को व्हाइट साड़ी में देखा गया. उनका फैशन वीक का लुक वायरल है.
ये भी पढ़ें- देवोलीना भट्टाचार्जी ने मुस्लिम पति संग मनाई ईद, ब्लैक सूट में शेयर की फोटो, यूजर्स बोले- हिजाब पहनना चाहिए था
Leave a Reply