Last Updated:
Golfer Zara Anand News: जारा आनंद ने 2025 हीरो वीमेंस इंडियन ओपन में 15वां स्थान हासिल कर भारतीय महिला गोल्फ में नया इतिहास रचा. शैनन टैन ने खिताब जीता, छह भारतीय टॉप-10 में रहीं.

गोल्फ की दुनिया में भारत की 16 वर्षीय अमेच्योर गोल्फर जारा आनंद ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो आने वाले समय में भारतीय महिला गोल्फ के लिए प्रेरणा बन सकता है. दिल्ली की रहने वाली जारा ने 2025 हीरो वीमेंस इंडियन ओपन में 15वां स्थान हासिल किया. यह किसी भी अमेच्योर भारतीय खिलाड़ी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. जारा के लिए यह टूर्नामेंट सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक सपना साकार होने जैसा रहा. महज छह साल की उम्र में जब वह इसी टूर्नामेंट में बतौर वालंटियर काम कर रही थीं, तब उन्होंने सपना देखा था कि एक दिन इसी मंच पर खेलेंगी और अब उन्होंने उस सपने को हकीकत में बदल दिया.
‘मैं टॉप-10 की उम्मीद कर रही थी’
जारा ने टूर्नामेंट के बाद कहा, “मैं टॉप-10 में जगह बनाने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन अनुभव इतना अद्भुत रहा कि मैं इस पल को हमेशा याद रखूंगी. इतने बड़े स्तर पर खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है.” उन्होंने यह भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना उनके खेल और आत्मविश्वास दोनों को नई दिशा देगा. वहीं, टूर्नामेंट का खिताब सिंगापुर की शैनन टैन ने जीता, जिन्होंने रोमांचक फिनिश में इंग्लैंड की ऐलिस ह्यूसन को पछाड़ दिया. ह्यूसन आखिरी होल पर डबल बोगी कर बैठीं और जीत उनके हाथ से फिसल गई. टैन के इस खिताबी जीत ने उन्हें लेडीज़ यूरोपियन टूर की ऑर्डर ऑफ मेरिट में भी शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया.
VIDEO | Hero Women’s Indian Open Golf: Indian amateur golfer Zara Anand finished 15th at the Hero Women’s Indian Open, the best position by an amateur. The 16-year-old said she had hoped for a better finish, but her experience playing at the tournament was amazing and a dream… pic.twitter.com/spkL3S5QYJ
Leave a Reply