Last Updated:
दिवाली का त्योहार अब बस कुछ ही दिन दूर हैं. फिर पूरे देश में इस त्योहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा. लेकिन इंडस्ट्री में एक हफ्ते पहले ही दिवाली का जश्न शुरू हो गया है. हाल ही में दिवाली पार्टी में कई हसीनाओं ने जलवा बिखेरा. वहीं रितेश देशमुख, जिनिलिया डिसूजा, टाइगर श्रॉफ, उर्मिला मातोंडकर और हेमा मालिनी जैसे सितारे पार्टी में नजर आए.

नई दिल्ली. दिवाली पर इंडस्ट्री में अक्सर सेलेब्स पार्टी में अपने अनोखे अंदाज में नजर आते हैं. इस बार दिवाली पार्टी की शुरुआत फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कर दी है. इस पार्टी में हेमा मालिनी से लेकर उर्मिला मातोंडकर तक कई बड़े स्टार्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में करीना कपूर तो बला की खूबसूरत लग रही थीं. उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं. व्हाइट अनारकली में तो उन्होंने जमकर पोज दिए.

बॉलीवुड में 90 के दशक में अपनी सादगी से दिल जीत चुकीं उर्मिला मातोंडकर तो 45 की उम्र में महज 35 की नजर आईं. उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है.

एक्टिंग की दुनिया की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी ने तो इस पार्टी में कहर ही ढा दिया. 75 साल की उम्र में भी बला की खूबसूरत लगीं.

हर बार की तरह रितेश देशमुख और जिनिलिया डिसूजा की केमिस्ट्री ने इस पार्टी की सारी लाइमलाइट ही लूट ली. दोनों को साथ देखकर फैंस को बहुत अच्छा लगता है.

हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ ने भी चमचमाती ब्लैक इंडो वेस्टर्न में कैमरे के सामने जमकर पोज दिए.

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने भी इस पार्टी में शिरकत की, उनका अंदाज भी फैंस का दिल जीत ले गया. सिल्वर नेट की साड़ी में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं.

काजोल ने तो गोल्डन साड़ी में पूरी महफिल ही लूट ली. वह पार्टी में अपनी बेटी संग नजर आईं. उनकी लाडली न्यासा ने भी सिल्वर कलर की साड़ी में लोगों का ध्यान खींचा.
Leave a Reply