Last Updated:
KBC Junior Overconfident Arrogant Contestant: कौन बनेगा करोड़पति का हर सीजन दर्शकों का दिल जीत लेता है. अमिताभ बच्चन अपने दिलचस्प अंदाज से शो को और ज्यादा इंट्रस्टिंग बना देते हैं. इस बार उनके सामने हॉ सीट पर इशित भट नजर आए. पाचंवी क्लास के इस बच्चे ने पूरे एपिसोड में बिग बी संग बहुत बद्तमीजी की. अब इस बच्चे को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा है.

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के खास सेगमेंट ‘KBC जूनियर’ में इस बार इशित भट्ट नजर आए. एक ऐसा बच्चा जो पाचंवी क्लास में पढ़ता है और शो में बिग बी के साथ हर मौके पर बदतमीजी करता नजर आया. इस एपिसोड को देखने के बाद यूजर्स का पारा चढ़ा हुआ है.
एटिट्यूड दिखाने वाले बच्चे का वायरल हो रहा वीडियो
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने शांत स्वभाव, संयम और सलीके के लिए जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पांचवीं क्लास का बच्चा बिग बी के साथ ऐसी हरकत करता दिख रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आने लगे.है. बच्चा बार-बार अमिताभ बच्चन की बातों में टोकता है, हंसते हुए अजीब कमेंट करता है और यहां तक कि उन्हें ‘बिग बी अंकल, आप भी तो गलती करते हो ना!’ जैसे वाक्य कह देता है.
Leave a Reply