राजेश खन्ना की वो 3 फिल्में, जिनकी आंधी में उड़ गया था बॉक्स ऑफिस, तीनों ही 51 साल से हैं पॉपुलर

Spread the love


Last Updated:

Rajesh Khanna’s 3 Best Movies Of 1974: राजेश खन्ना एक ऐसे दिग्गज अभिनेता थे, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे पाना किसी के लिए भी आसान नहीं था. उन्हें बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार भी कहा जाता था, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. आज हम आपको उनकी 3 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 1974 की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल थीं.

Rajesh Khanna, Mumtaz, Prem Nagar, Roti, Aap Ki Kasam, राजेश खन्ना, मुमताज, प्रेम नगर, रोटी, आप की कसम

नई दिल्ली. राजेश खन्ना आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी उनके चाहने वालों के दिलों में जिंदा हैं. वह एक बेहतरीन अभिनेता थे, जिनका नाम शीर्ष अभिनेताओं की सूची में शामिल था. लोगों में उनके प्रति गजब का क्रेज था. सभी उनकी नई फिल्मों के इंतजार में रहते थे, यही वजह भी थी कि फिल्में उनके नाम से ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती थीं.

Rajesh Khanna, Mumtaz, Prem Nagar, Roti, Aap Ki Kasam, राजेश खन्ना, मुमताज, प्रेम नगर, रोटी, आप की कसम

आज हम आपको राजेश खन्ना की उन 3 फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो साल 1974 में बॉक्स ऑफिस पर छा गई थीं. ये फिल्में रिलीज होती ही सिनेमाघरों में धमाल मचाने लगी थी. साथ ही साथ, ये तीनों ही उस साल की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हुई थीं. तो चलिए, आपको उन तीनों फिल्मों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Rajesh Khanna, Mumtaz, Prem Nagar, Roti, Aap Ki Kasam, राजेश खन्ना, मुमताज, प्रेम नगर, रोटी, आप की कसम

प्रेम नगर: यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्माण डी. रामानायडू ने और निर्देशन केएस प्रकाश राव ने किया था. इसमें राजेश खन्ना, हेमा मालिनी, कामिनी कौशल, प्रेम चोपड़ा, बिंदु और असरानी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि अशोक कुमार और अरुणा ईरानी अतिथि भूमिकाओं में हैं.

Rajesh Khanna, Mumtaz, Prem Nagar, Roti, Aap Ki Kasam, राजेश खन्ना, मुमताज, प्रेम नगर, रोटी, आप की कसम

यह निर्देशक की अपनी तेलुगु फिल्म प्रेम नगर (1971) का रीमेक था, जो दर्शकों बेहद पसंद आई थी. विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, यह साल 1974 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी.

Rajesh Khanna, Mumtaz, Prem Nagar, Roti, Aap Ki Kasam, राजेश खन्ना, मुमताज, प्रेम नगर, रोटी, आप की कसम

रोटी: यह एक एक्शन फिल्म थी, जिसका निर्देशन मनमोहन देसाई ने और निर्माण रजनी देसाई और राजेश खन्ना ने आशीर्वाद पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया था. इसमें खन्ना और मुमताज ने अभिनय किया था और संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया था.

Rajesh Khanna, Mumtaz, Prem Nagar, Roti, Aap Ki Kasam, राजेश खन्ना, मुमताज, प्रेम नगर, रोटी, आप की कसम

यह फिल्म 11 अक्टूबर 1974 को बेनाम और रोटी कपड़ा और मकान के साथ रिलीज हुई थी. कथित तौर पर कादर खान को फिल्म के संवाद लिखने के लिए ₹1.21 लाख का भुगतान किया गया था. यह साल 1974 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी.

Rajesh Khanna, Mumtaz, Prem Nagar, Roti, Aap Ki Kasam, राजेश खन्ना, मुमताज, प्रेम नगर, रोटी, आप की कसम

आप की कसम: 1974 में बनी जे ओम प्रकाश द्वारा निर्मित यह एक रोमांटिक फिल्म थी, जो उनके निर्देशन में भी पहली फिल्म थी. फिल्म में राजेश खन्ना, मुमताज, संजीव कुमार, रहमान, असरानी और एके हंगल ने अभिनय किया था.

Rajesh Khanna, Mumtaz, Prem Nagar, Roti, Aap Ki Kasam, राजेश खन्ना, मुमताज, प्रेम नगर, रोटी, आप की कसम

फिल्म में संगीत आरडी बर्मन ने दिया था. इस फिल्म को भी सिनेमाघरों में काफी पसंद किया गया था और यही वजह भी थी कि यह साल 1974 की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

राजेश खन्ना की 1974 की वो 3 फिल्में, जिनकी आंधी में उड़ गया था बॉक्स ऑफिस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *