Last Updated:
सलमान खान और शाहरुख खान के पड़ोस में एक फेमस अदाकारा का घर है. कीमत 100 करोड़ है, मगर रहने वाले सिर्फ दो लोग. जिंदगी में इस एक्ट्रेस ने नाम-शोहरत तो खूब कमाई मगर सच्चा प्यार नसीब न हो सका. चलिए इस अदाकारा का घर दिखाते हैं.

चलिए आज आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के आशियाने से रूबरू करवाते हैं. वो अदाकारा जिन्होंने कई दशक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है. बॉलीवुड के साथ साथ साउथ में भी काम किया और खूब नाम कमाया. आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस तरसते हैं.

ये अदाकारा अब 71 साल की हो चुकी हैं. मगर उनका रंग रूप और अदाकारी जरा भी फिकी नहीं हुई है. आपने इनकी फिल्में और गाने तो खूब देखे होंगे. चलिए आज की कड़ी में आपको इनके घर का दीदार करवाते हैं. 100 करोड़ रुपये की कीमत वाला इनका खूबसूरत आशियाना है.

ये कोई और नहीं बल्कि रेखा हैं. हिंदी सिनेमा की उमराव जान रेखा मुंबई के पॉश इलाके में रहती हैं. वह जितनी शानदार एक्ट्रेस हैं उतनी ही लग्जरी लाइफ भी जीती हैं. उनका घर भी काफी खूबसूरत है और डिजाइन भी.

रेखा के घर का नाम बसेरा है. ये मुंबई के पॉश इलाके बैंडस्टैंड में स्थित है. एक्ट्रेस के घर उसी इलाके में हैं जहां शाहरुख खान से लेकर कई बड़े सितारों का घर है.

रेखा के घर के बाहर का नजारा ही काफी खूबसूरत है. ये काफी मॉर्डन और हरे भरे नजारे का मिश्रण है. घर के बाहर ‘बसेरा’ नाम की नेम प्लेट भी लगी है.

घर के अंदर वुडन वर्क भी काफी खूबसूरती के साथ हुआ है. इसकी छत किसी शाही महल से कम नहीं है. सफेद दीवारे के साथ बड़ी बड़ी खिड़कियां भी दिखती हैं.

बसेरा घर को पीतल के लैंप और सिल्क के पर्दे और कई तरह की साज सज्जा से इसे साजाया हुआ है. पूरे घर को सोच समझकर सजाया गया है. कहते हैं कि रेखा ने खुद एक एक चीज को बड़े ही प्यार से संजोया है.

रेखा के घर के बाहर एंट्री पर एक बड़ी सी छतरी का डिजाइन बना हुआ है. ये बंगले की खूबसूरती में चार चांद लगाता है. कहते हैं कि ये डिजाइन रेखा की फेमस फिल्म उमराव जान की याद दिलवाता है.

रेखा के पास तो घर तो काफी बड़ा है मगर रहने वाले सिर्फ दो. इस घर में रेखा के साथ उनकी सेक्रेटरी फर्जाना रहती हैं. रेखा के न तो बच्चे हैं न ही परिवार में कोई. कहते हैं रेखा के घर में बाहर से किसी को आने की अनुमति नहीं हैं.

बता दें रेखा ने दिल तो कइयों के साथ लगाया लेकिन सच्ची मोहब्बत मिल न सकी. दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी भी की लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही कारोबारी ने मौत को गले लगा लिया. इस तरह शादी के कुछ समय बाद ही रेखा अकेले रह गईं.

चलिए ये भी बताते हैं रेखा ने अपने घर का नाम बसेरा क्यों रखा. कहते हैं कि रेखा के घर का नाम बसेरा साल 1981 में आई फिल्म बसेरा से प्रेरित है. जिसमें खुद रेखा, शशि कपूर, राखी और पूनम ढिल्लों नजर आई थीं.
Leave a Reply