सनी देओल ने अपने करियर में बड़े ही साफ सुथरे रोल निभाए है. उनकी छवि भी इंडस्ट्री में काफी सिंपल और सादगी भरे एक्टर के तौर पर बनी हुई है. लेकिन साल 1989 में आई एक फिल्म ‘त्रिदेव’ में सनी ने माधुरी दीक्षित के साथ काम किया था. इस फिल्म का एक गाना तो काफी पॉपुलर हुआ था.गाने में सनी पहली बार माधुरी के साथ रोमांस करते नजर आए थे. एक्ट्रेस ने तो उनके साथ टूटकर रोमांटिक सीन दिए, लेकिन सनी देओल की हालत खराब थी. एक रियलिटी शो में माधुरी ने खुद खुलासा किया था कि जब हम गाने मैं तेरी मोहब्बत में पागल हो जाऊंगी तूझे कैसा लगता है… की शूटिंग कर रहे थे, तो सनी तो नजरों में नजरे डालकर ही नहीं देखते थे. बार-बार उन्हें कहा जाता था कि तुम हीरोइन की आंखों में देखों, लेकिन वह इधर उधर शर्म से देखने लगते थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply