Bedroom makeover tips bed sheet color ideas । बेडरूम को लग्जरी लुक देने के लिए चुनें सही बेडशीट और पर्दे

Spread the love


Bedroom makeover tips: अगर आपको लगता है कि आपके बेडरूम की खूबसूरती अब पहले जैसी नहीं रही, तो अब वक्त आ गया है थोड़ा बदलाव करने का. घर की दीवारें, फर्नीचर और डेकोरेशन तो अक्सर ध्यान खींचते हैं, लेकिन कमरे की असली जान होती है बेडशीट और पर्दे. इन दोनों का कलर, डिजाइन और टेक्सचर पूरे रूम का मूड बदल सकता है. सही कलर का चुनाव न सिर्फ लग्जरी लुक देता है, बल्कि आपको हर सीजन में एक फ्रेश और पॉजिटिव फील भी कराता है. अगर आपका रूम थोड़ा छोटा है या बहुत ज़्यादा लाइट नहीं आती, तो सही कलर की चॉइस उससे भी बड़ा फर्क ला सकती है. हर दिन जब आप कमरे में कदम रखें, तो उसमें एक सुकून और पॉजिटिविटी महसूस हो, यही असली मेकओवर की खूबसूरती है. और सबसे अच्छी बात, इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं, बस थोड़ा कलर गेम समझिए और रूम खुद बोल उठेगा ‘Wow!’

1. व्हाइट और बेज टोन: एवरग्रीन लग्जरी का टच
व्हाइट और बेज कलर की बेडशीट या पर्दे किसी भी कमरे को बड़ा, साफ और सुकून भरा एहसास देते हैं. ये कलर्स रोशनी को रिफ्लेक्ट करते हैं जिससे रूम ब्राइट लगता है. व्हाइट के साथ अगर आप गोल्डन या ब्राउन कुशन कवर ऐड कर दें तो यह तुरंत ही रूम को रॉयल टच देता है. गर्मियों के लिए ये कलर्स परफेक्ट हैं क्योंकि ये रूम को ठंडा और शांत बनाए रखते हैं.

2. पेस्टल शेड्स: मॉडर्न और सॉफ्ट वाइब्स
आजकल पेस्टल कलर्स जैसे पीच, मिंट ग्रीन, लैवेंडर और स्काई ब्लू काफी ट्रेंड में हैं. इनका फायदा ये है कि ये आंखों को सॉफ्ट लगते हैं और कमरे में हल्की खुशबू जैसी फील देते हैं. अगर आपका बेडरूम छोटा है तो इन कलर्स से वह ज्यादा खुला और हवादार लगेगा. पेस्टल पर्दों के साथ व्हाइट बेडशीट या प्रिंटेड कुशन रखकर आप इंस्टाग्राम जैसा मॉडर्न रूम लुक पा सकते हैं.

3. नेवी ब्लू और ग्रे: क्लासिक और कॉन्फिडेंट लुक
अगर आपको थोड़ा bold और classy टच पसंद है, तो नेवी ब्लू या ग्रे कलर का कॉम्बिनेशन बेस्ट रहेगा. ये कलर्स सर्दियों में बहुत रिच लुक देते हैं और कमरा काफी एलिगेंट लगता है. ग्रे कलर के साथ सिल्वर कर्टेन या मेटालिक कुशन ऐड करने से पूरा सेटअप लग्जरी होटल जैसा दिखता है. साथ ही ये कलर्स डस्ट कम दिखाते हैं, जिससे मेंटेनेंस आसान रहता है.

4. ग्रीन और टेराकोटा: नेचर से इंस्पायर्ड फ्रेशनेस
ग्रीन कलर हमेशा से ही रिलैक्सेशन और फ्रेशनेस का सिंबल रहा है. अगर आप अपने रूम में नेचर का टच लाना चाहते हैं तो ग्रीन, ओलिव या टेराकोटा कलर की बेडशीट और पर्दे बेस्ट ऑप्शन हैं. ये कलर्स कमरे में नेचुरल एनर्जी और पॉजिटिविटी लाते हैं. साथ ही टेराकोटा टोन थोड़ा earthy लुक देता है जो सर्दियों और मानसून दोनों में शानदार लगता है.

5. गोल्ड और क्रीम: रॉयल और फेस्टिव फील
अगर आप अपने बेडरूम को थोड़ा फेस्टिव या स्पेशल ओकेजन के हिसाब से तैयार करना चाहते हैं, तो गोल्डन और क्रीम का कॉम्बिनेशन ट्राय करें. यह जोड़ी हर सीजन में सूट करती है और कमरे को शाही लुक देती है. सॉफ्ट गोल्डन कर्टेन और क्रीम कलर की बेडशीट के साथ अगर आप वॉर्म लाइटिंग लगाएं, तो आपका बेडरूम किसी लक्ज़री सूट जैसा लगेगा.

6. ब्लश पिंक और वाइट: रोमांटिक और कोज़ी टच
यह कलर कॉम्बिनेशन खासतौर पर कपल्स के बेडरूम के लिए परफेक्ट है. ब्लश पिंक का सॉफ्ट टोन कमरे में warmth और softness लाता है. वहीं, व्हाइट के साथ इसका कॉन्ट्रास्ट कमरे को हल्का और प्यारा एहसास देता है. यह कलर न सिर्फ रिलैक्सेशन के लिए अच्छा है बल्कि इसमें एक ट्रेंडी और इंस्टाग्राम-रेडी वाइब भी है.

7. सीज़न के हिसाब से करें एक्सपेरिमेंट
हर सीजन में थोड़ा बदलाव रूम को नया फील देता है. गर्मियों में हल्के और सॉफ्ट कलर्स जैसे स्काई ब्लू, पेस्टल पिंक या ऑफ-व्हाइट चुनें. वहीं, सर्दियों में डार्क शेड्स जैसे बर्गंडी, ग्रे या ब्लू चुनना अच्छा रहेगा. अगर आप सीजनल थीम फॉलो करते हैं तो रूम हमेशा फ्रेश लगेगा.

8. छोटे एक्सेंट्स से लाएं बड़ा बदलाव
बेडशीट और पर्दों के साथ-साथ कुशन कवर, कारपेट और लैंप शेड का कलर भी मैचिंग रखें. एक कलर थीम फॉलो करने से पूरा रूम बैलेंस्ड दिखता है. अगर आप व्हाइट थीम में हैं तो ग्रीन पौधे ऐड करें. वहीं, ब्लू थीम में सिल्वर या गोल्डन एक्सेंट्स बहुत शानदार लगते हैं.

बेडरूम को लग्जरी और फ्रेश लुक देने के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं. बस सही कलर कॉम्बिनेशन चुनिए, थोड़ा डेकोरेशन एडजस्ट कीजिए और देखिए कैसे आपका कमरा कुछ ही घंटों में पूरी तरह बदल जाएगा. बेडशीट और पर्दे सिर्फ फैब्रिक नहीं, बल्कि आपके मूड और पर्सनैलिटी का एक्सप्रेशन हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *