
इसमें पहले नम्बर पर आता है वट्टाकनाल, तमिलनाडु- कोडाईकनाल के पास बसा वट्टाकनाल, पहाड़ों के बीच एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां की वादियां, घुमावदार पगडंडियां और बादलों से घिरे पहाड़ मन को सुकून देते हैं. छोटे-छोटे कैफे और शांत वातावरण इस जगह को भीड़ से दूर एकदम अलग अनुभव बनाते हैं.

दूसरे नम्बर पर आता है कुरसियांग, पश्चिम बंगाल- दार्जिलिंग के पास बसा कुरसियांग ‘लैंड ऑफ व्हाइट ऑर्किड्स’ के नाम से मशहूर है. यह जगह भीड़ कम होने के बावजूद शानदार चाय बागानों और हिमालयी नज़ारों से भरपूर है. यहां आप हेरिटेज वॉक कर सकते हैं, टी एस्टेट्स घूम सकते हैं और दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की सवारी का मज़ा ले सकते हैं.

तीसरे नम्बर पर आता है कल्पेट्टा, केरल- वायनाड जिले का छोटा-सा कस्बा कल्पेट्टा, सुकून और नेचर लवर्स के लिए बेहतरीन जगह है. यहां से चेम्ब्रा पीक और हरे-भरे जंगलों का शानदार दृश्य दिखाई देता है. अगर आप भीड़भाड़ से दूर ताज़ी हवा और शांत माहौल में समय बिताना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है.

अराकू वैली, आंध्र प्रदेश- कॉफी के बागानों और जनजातीय कल्चर के लिए मशहूर अराकू वैली, मई महीने में अपने पूरे रंग में होती है. यहां ठंडी पहाड़ी हवा और खिले फूल मन मोह लेते हैं. ट्राइबल म्यूज़ियम देख सकते हैं, गुफाओं की सैर कर सकते हैं और झरनों के बीच वक्त बिता सकते हैं.

तिर्थन वैली, हिमाचल प्रदेश- ‘हिमाचल का बेस्ट कीप्ट सीक्रेट’ कही जाने वाली तिर्थन वैली हरियाली, बर्फीली चोटियों और साफ नदी के लिए जानी जाती है. यहां ट्रैकिंग, फिशिंग और कैंपिंग का मज़ा लिया जा सकता है. यह जगह उन लोगों के लिए है जो भीड़ से दूर नेचर में सुकून तलाशते हैं.

कोकरनाग, जम्मू-कश्मीर- कोकरनाग अपने ताजे झरनों और बोटैनिकल गार्डन्स के लिए मशहूर है. मई में यहां का मौसम बेहद सुहावना रहता है. आप यहां मुगल गार्डन घूम सकते हैं, ट्राउट फार्म देख सकते हैं और हरे-भरे जंगलों में वॉक का मज़ा ले सकते हैं. यहां प्राकृतिक सुंदरता के साथ कश्मीर की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलती है.

चकराता उत्तराखंड का एक बेहद शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां घने जंगल, झरने और प्राचीन गुफाएं इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. यह जगह ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और तारों को निहारने जैसे रोमांचक अनुभवों के लिए मशहूर है. शांत वातावरण इसे सोलो ट्रैवलर्स और फैमिली ट्रिप दोनों के लिए बेहतरीन विकल्प बनाता है.
Published at : 13 Oct 2025 12:43 PM (IST)
Leave a Reply