Last Updated:

नई दिल्ली. भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बुरी तरह से पिटने वाली वेस्टइंडीज ने दिल्ली टेस्ट में जोरदार पलटवार किया. भारत ने पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को 248 रन पर समेट दिया. 270 रन की बढ़त हासिल करने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने फॉलोऑन देने का फैसला लिया. यहां तक सब भारत के हक में था लेकिन इसके बाद मामला वेस्टइंडीज के जॉन कैंपबेल और शाई होप ने पलट दिया.
मेहमान टीम ने फॉलोऑन करते हुए तीसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी बनाई. जॉन कैंपबेल और शाई होप की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत के पहले पारी के 518 रन के स्कोर को पार कर लिया. इसी के साथ ये पक्का हो गया कि भारतीय टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरना होगा. दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 448 रन बनाए थे. वेस्ट इंडीज ने अपनी पहली पारी में मात्र 162 रन बनाए. फॉलोऑन के लिए कहे जाने पर उन्होंने दूसरी पारी में 146 रन बनाकर भारत को बड़ी जीत दिलाई.
Leave a Reply