Last Updated:
वह कभी कमल हासन और अजित कुमार के साथ स्क्रीन साझा करती थीं. प्रशंसक उन्हें अच्छी तरह याद करते हैं, लेकिन अब वह कहां हैं? उनकी यात्रा आपको चौंका सकती है. 90 के दशक की लोकप्रिय एक्ट्रेस वसुंधरा दास को उस दौर में बड़े हुए लोग काफी याद करते हैं.

वसुंधरा दास ने न सिर्फ हिंदी फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस ने हिंदी के साथ ही साउथ की फिल्मों से भी अपनी पहचान बनाई थी. कंजी आंखें,मासूम सा चेहरा- वसुंधरा ने अपनी एक्टिंग, अपनी मासूमियत के साथ अपनी गायिकी से भी सबको अपना दीवाना बना लिया था. एक्टिंग के साथ ही वो अपनी गायिकी के लिए भी जानी जाती थीं, लेकिन फिर अचानक की एक्ट्रेस इंडस्ट्री से गायब हो गईं और अब वो कहां हैं औऱ क्या कर रही हैं ये कोई नहीं जानता.

वसुंधरा ने 2000 में फिल्म ‘हे राम’ से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने कमल हासन के साथ अभिनय किया. फिल्म में उनके प्रदर्शन ने उन्हें तेजी से पहचान दिलाई और इंडस्ट्री में आगे के अवसरों के द्वार खोल दिए. वसुंधरा ने हिंदी, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी अभिनय किया, लेकिन वह सबसे अधिक हिंदी सिनेमा में दिखाई दीं. असल में, तमिल सिनेमा में सीमित अवसरों के कारण उनका बॉलीवुड की ओर रुख हुआ.

उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण तमिल फिल्मों में से एक ‘सिटिजन’ थी, जो अभिनेता अजित कुमार के लिए एक महत्वपूर्ण फिल्म थी और सरवाना सुब्बैया द्वारा निर्देशित थी. दिलचस्प बात यह है कि ‘सिटिजन’ में वसुंधरा का किरदार मूल रूप से समीरा रेड्डी के लिए था, लेकिन समीरा रेड्डी के ना करने के बाद वसुंधरा को फिल्म में कास्ट किया गया.

समीरा को तमिल नहीं आती थी जिसकी वजह से ये फिल्म वसुंधरा की झोली में आई.समीरा रेड्डी तमिल नहीं बोलती थीं और निर्देशक हिंदी नहीं जानते थे. फिल्म के निर्माण के दौरान, संगीतकार देवा ने वसुंधरा दास से गाना ‘पुकारा’ गाने के लिए संपर्क किया. उनकी आवाज और स्क्रीन उपस्थिति से प्रभावित होकर, निर्देशक ने महसूस किया कि वह अजित के विपरीत आदर्श होंगी और उन्हें मुख्य भूमिका में कास्ट किया.

वसुंधरा एक शानदार एक्टर और सिंगर थीं जिसका उन्होंने अपनी पहली ही फिल्मों में परिचय दे दिया था. उनके काम को अच्छा रिस्पांस मिल रहा था. लेकिन वो डांसर नहीं थीं. उन्होंने कभी डांस की ट्रेनिंग नहीं ली थी. हालांकि उन्होंने ‘सिटिजन’ में डांस सीक्वेंस को परफॉर्म करने के लिए कड़ी मेहनत की.

उन्होंने फिल्म में दो गानों ‘आई लाइक यू’ और ‘पुकारा’ में अपनी आवाज भी दी. इससे पहले, उन्होंने ‘हे राम’ में कमल हासन के साथ स्क्रीन साझा की थी, जिसने उन्हें एक बहुमुखी कलाकार के रूप में स्थापित किया था.

वो कमाल की प्लेबैक सिंगर भी थीं. उनके गाने ‘शकलाका बेबी’ ने उन्हें प्लेबैक सिंगर के तौर पर स्थापित किया था, जिसे एआर रहमान ने कंपोज किया था. ये फिल्म ‘मुधलवन’ का सुपरहिट गाना था और इसने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था.

2001 में रिलीज हुई ‘सिटिजन’ ने दर्शकों के बीच जबरदस्त सस्पेंस उत्पन्न किया और फिल्म एक बड़ी कमर्शियल हिट हो गई. ये एक्ट्रेस वसुंधरा दास के करियर में एक अहम मोड़ साबित हुई थी. ये उनके लिए मील का पत्थर बनी थी.

वसुंधरा ने बॉलीवुड में मॉनसून वेडिंग, लगान, रहना है तेरे दिल में, आंखें, आशिक बनाया आपने जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने शाहरुख खान के लिए ‘इट्स टाइम टू डिस्को’ (कल हो ना हो) और ‘वेयर इज द पार्टी टुनाइट’ (कभी अलविदा ना कहना) जैसे हिट ट्रैक्स दिए हैं.
Leave a Reply