kareena kapoor glamorous animal print sabyasachi saree look । करीना कपूर खान ने HSBC Premier इवेंट में सब्यसाची साड़ी लुक से मचाया धमाल

Spread the love


Last Updated:

Kareena Kapoor Saree look: करीना कपूर खान ने एक बार फिर अपने स्टाइल से सबका ध्यान खींचा. HSBC इवेंट में उन्होंने लेपर्ड प्रिंट सब्यसाची साड़ी और केप ब्लेजर में एंट्री ली. रिया कपूर ने उनका लुक स्टाइल किया था और उनके पोलकी ज्वेलरी से लेकर रेड स्टिलेटोज तक सब कुछ ट्रेंडिंग बन गया.

a

Kareena Kapoor Saree look: करीना कपूर खान बॉलीवुड की फैशन क्वीन हैं. पिछले दो दशकों से वह सिर्फ फिल्मों से नहीं बल्कि अपने स्टाइल से भी ट्रेंड सेट करती आ रही हैं. कभी Jab We Met की गीता बनकर लोगों का दिल जीतना, तो कभी Kabhi Khushi Kabhie Gham में अपनी आइकॉनिक “पू” बनकर लोगों के दिलों पर राज करना- करीना हमेशा से ही ग्लैमर की परफेक्ट मिसाल रही हैं. 25 साल के करियर में उन्होंने रेड कार्पेट से लेकर सोशल मीडिया तक हर बार एक नया अंदाज दिखाया है. अब उनका नया फोटोशूट फिर से इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है, जिसमें उन्होंने एनिमल प्रिंट वाली सब्यसाची साड़ी पहनकर सबको दीवाना बना दिया है. (फोटो क्रेडिट इंस्टाग्राम: @kareenakapoorkhan)

a

इस लुक में करीना की एलिगेंस और स्टाइल दोनों ही झलक रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह लेपर्ड प्रिंट सब्यसाची साड़ी में नजर आ रही हैं. 45 साल की उम्र में भी उनका कॉन्फिडेंस और चार्म देखकर फैंस हैरान हैं. इस साड़ी को उन्होंने केप ब्लेजर के साथ पेयर किया, जो इस पूरे लुक को रॉयल टच देता है. साड़ी के साथ उन्होंने डीप वी-नेक ब्लाउज और प्लीटेड ड्रेप पहना है, जिससे उनका एलीगेंट लेकिन बोल्ड स्टाइल सामने आता है. (फोटो क्रेडिट इंस्टाग्राम: @kareenakapoorkhan)

a

करीना का ये लुक HSBC Premier इवेंट के लिए था, क्योंकि वह अब इस ब्रांड का नया चेहरा बनी हैं. इवेंट में उन्होंने इस आउटफिट को बड़ी ग्रेस के साथ कैरी किया और एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. उनके इस ग्लैमरस अवतार को देखकर फैंस ही नहीं, फैशन एक्सपर्ट्स भी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. (फोटो क्रेडिट इंस्टाग्राम: @kareenakapoorkhan)

a

अपने लुक को और ज्यादा रॉयल बनाने के लिए करीना ने स्टडेड पोलकी नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने. ज्वेलरी में उन्होंने एक हाथ में सिर्फ कुछ रिंग्स रखीं ताकि लुक सिंपल लेकिन क्लासी लगे. उनके स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने इस पूरे लुक को तैयार किया है, जिन्होंने इससे पहले भी Veere Di Wedding और Crew में करीना को बोल्ड, अर्बन और आइकॉनिक लुक्स दिए थे. (फोटो क्रेडिट इंस्टाग्राम: @kareenakapoorkhan)

a

मेकअप की बात करें तो करीना ने मोनोक्रोमैटिक ब्राउन टोन का मेकअप चुना, जिसमें उनकी ग्लोइंग स्किन और सटल आई-मेकअप खूब जच रहा था. बालों को उन्होंने खुला रखा जिससे उनका नेचुरल लुक और निखर आया. वहीं उनके ब्लैक और रेड कॉम्बिनेशन वाले स्टिलेटोज़ ने पूरे लुक को कम्प्लीट कर दिया. सोशल मीडिया पर फैंस इस बात पर सहमत हैं कि करीना का यह लुक ‘effortless yet powerful’ है. (फोटो क्रेडिट इंस्टाग्राम: @kareenakapoorkhan)

a

जब करीना ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीरें पोस्ट कीं, तो कैप्शन में लिखा — “Premier night of a different kind! Thank you, HSBC, for such a warm welcome. In @sabyasachiofficial.” इस पोस्ट पर कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स आ गए और कमेंट सेक्शन में सेलेब्स से लेकर फैंस तक तारीफ करते नजर आए. (फोटो क्रेडिट इंस्टाग्राम: @kareenakapoorkhan)

a

शिबानी अख्तर, रिया कपूर और कई बॉलीवुड स्टाइल आइकॉन ने भी उनके इस लुक की तारीफ की. किसी ने लिखा “Queen of elegance”, तो किसी ने कहा “Only Kareena can pull this off”. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट लगातार ट्रेंड कर रहा है. (फोटो क्रेडिट इंस्टाग्राम: @kareenakapoorkhan)

a

करीना कपूर खान सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि स्टाइल और कॉन्फिडेंस का दूसरा नाम हैं. उन्होंने हमेशा साबित किया है कि क्लास और ग्लैमर को एक साथ बैलेंस करना किसी और के बस की बात नहीं. चाहे वह इंडियन आउटफिट हो या वेस्टर्न ड्रेस, करीना हर लुक में अपनी पर्सनैलिटी को अलग अंदाज में दिखाती हैं. (फोटो क्रेडिट इंस्टाग्राम: @kareenakapoorkhan)

a

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना अब मेघना गुलजार की क्राइम थ्रिलर Daayra में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी होंगे. फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. भले ही वह बड़े पर्दे पर कम दिख रही हों, लेकिन उनके हर लुक से वह यह साबित कर रही हैं कि once a diva, always a diva. करीना कपूर का ये सब्यसाची लुक इस बात का सबूत है कि स्टाइल और एटीट्यूड उम्र या टाइम पर निर्भर नहीं करता. फैशन में उनका ग्रेस, चार्म और कॉन्फिडेंस आज भी वैसा ही है जैसा 2000 के दशक में था. और शायद यही वजह है कि वह आज भी लाखों लोगों की फैशन इंस्पिरेशन बनी हुई हैं. (फोटो क्रेडिट इंस्टाग्राम: @kareenakapoorkhan)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Kareena Kapoor ने एनिमल प्रिंट साड़ी में बिखेरा ग्लैमर, हर किसी की थमीं नजरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *