Video: बच्चे को उठा ले जा रहा था बाज़, डॉगी ने टी-शर्ट खींचकर बचाया, सामने आई वायरल वीडियो की सच्चाई

Spread the love



Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता अपनी जान जोखिम में डालकर एक मासूम बच्चे को बाज़ के पंजों से बचा लेता है. वीडियो में साफ दिखाया गया है कि बाज़ ने कितनी बुरी तरह से बच्चे पर हमला किया, लेकिन कुत्ते की तेजी के कारण बच्चे की जान बाल-बाल बच जाती है.

खेल रहे मासूम पर हमला कर देता है बाज़

वीडियो में एक हरा-भरा लॉन दिखाई देता है, जहां एक छोटा सा बच्चा घास पर खेलता नजर आ रहा है. वीडियो में एक कुत्ता भी दिखाई दे रहा है, तभी अचानक एक बड़ा बाज़ बच्चे की ओर आता है और उसपर हमला कर देता है.

वीडियो में देख सकते हैं कि बाज़ ने बच्चे के कपड़े को कितनी तेजी से पकड़ा हुआ है और वह बच्चे को अपने साथ ले जाने ही वाला था, वैसे ही बच्चे के पास खड़ा कुत्ता फुर्ती से बच्चे के सामने कूदता है और बच्चे के कपड़े को पकड़कर उसे बचाने लगता है, जिसके चलते बाज़ मौके से चला जाता है और बच्चे की जान बाल-बाल बच जाती है. अगर कुत्ता बाज़ को न रोकता तो बाज़ बच्चे को लेकर चला जाता.

एआई जेनरेटिड है ये वीडियो

हालांकि, ये वीडियो एआई जेनरेटेड है, लेकिन इस वीडियो के माध्यम से ये सीखने को मिलता है कि छोटे बच्चों का मा-बाप को विशेष ध्यान देना चाहिए. ताकि इस तरह की घटनाएं सच में न हो. इसके लिए उन्हें अपने बच्चों का ध्यान रखना चाहिए. वीडियो के लास्ट में यह भी देखा गया है कि बच्चे की मां दौड़कर आती है और उसे गोद में उठाकर ले जाती है. वीडियो पर लोगों ने कई कमेंट्स किए है. साथ ही साथ इस एआई जेनरेटेड वीडियो से सबक सीखने की सलाह देते हैं. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *