KL Rahul got hit Jayden Seales nasty delivery: केएल राहुल को लगी प्राइवेट पार्ट पर तेज रफ्तार बॉल, दर्द से छटपटा उठे

Spread the love


Last Updated:

दिल्ली टेस्ट में जेडन सील्स की गेंद केएल राहुल के प्राइवेट पार्ट पर लगी, जिससे वह दर्द में कराह उठे. वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाए, भारत को 121 रन का लक्ष्य मिला.

Video: केएल राहुल को प्राइवेट पार्ट पर लगी तेज रफ्तार बॉल, दर्द से छटपटा उठेVideo: केएल राहुल को प्राइवेट पार्ट पर लगी तेज रफ्तार बॉल, दर्द से छटपटा उठे

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय ओपनर केएल राहुल को ऐसी जगह बॉल लगी जिसके बाद वो दर्द से छटपटा उठे. जेडन सील्स की खतरनाक गेंद को खेलने से वो चूके और वो उनके प्राइवेट पार्ट पर जा लगी. राहुल को जैसी ही बॉल लगी वो बेतहाशा दर्द से भर गए और बेचैन हो गए. फिजियो तुरंत दौड़कर आए और दर्द से कराहते खिलाड़ी की जांच की.

केएल राहुल को लगी चोट 

भारतीय टीम को ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पारी के पहले ओवर में दो चौके मारने के बाद जल्दी आउट हो गए. बल्लेबाज में हाथ दिखाने वाले जॉमेल वॉरिकन ने उनका विकेट झटका. पहला विकेट गिरने के बाद केएल राहुल पर भी विंडीज गेंदबाज ने वार किया. जेडन सील्स ने पारी के अपने दूसरे ओवर में केएल राहुल के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए एक तेज रफ्तार बॉल डाली. पेसर ने अपनी लंबाई को थोड़ा पीछे खींचा और एक्स्ट्रा बाउंस ने बल्लेबाज को चौंका दिया. गेंद उम्मीद से ज्यादा उछली और सीधे राहुल के प्राइवेट पार्ट पर लगी. यह चोट काफी गंभीर थी, जिससे बल्लेबाज जमीन पर गिर गया और अत्यधिक दर्द में कराहने लगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *