
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला | Image:
BCCI/X
IND vs WI 2nd test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली (दिल्ली टेस्ट) में खेला जा रहा है। आज इस मुकाबले का चौथा दिन था। शुक्रवार से शुरू हुए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।
भारत ने पहली पारी में 518 रनों के विशाल स्कोर बनाया था और वेस्टइंडीज टीम को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 248 रन बनाए। वहीं, भारत ने जब फॉलोआन दिया तो इस टीम ने अपनी दूसरी पारी में 390 रनों का शानदार खेल खेला। हालांकि, भारत ने पहली पारी में ही 518 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था जिससे वेस्टइंडीज के इतने स्कोर की बड़ी मेहनत भी भारत के सामने काफी छोटी लगने लगी। इस टीम ने भारत को जीत के लिए कुल 121 रनों का टारगेट दिया। अभी एक दिन का खेल शेष है…
भारत को जीत के लिए चाहिए 58 रन
आज चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान कुल 63 रन बनाए। कल आखिरी दिन है। भारत को जीत के लिए मात्र 58 रन बनाने हैं। आज यशस्वी जायसवाल मात्र 8 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उनके 2 चौके ही शामिल हैं। वहीं, क्रीज पर केएल राहुल 25 रन और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर टिके हुए हैं।
भारत की क्लीन स्वीप की तैयारी
मालूम हो कि भारत वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले मैच को पहले ही जीत लिया था। अब कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले को भी जीतकर क्लीन स्वीप की तैयारी में है।
कुलदीप यादव ने झटके कुल 8 विकेट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की है। वेस्टइंडीज की पहली पारी में कुलदीप यादव वे 5 विकेट, रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए थे। वहीं, बुमराह और सिराज ने एक-एक विकेट लिए।
अब बात दूसरी पारी की करें तो इसमें कुलदीप यादव का जादू बरकरार रहा। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में कुलदीप ने तीन विकेट लिए। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने भी तीन विकेट चटकाएं। इनके अलावा सिराज ने 2 और जडेजा तथा वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट झपटे।
टेस्ट सीरीज के इस दूसरे मुकाबले में सबसे अधिक विकेट कुलदीप ने लिए। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 8 विकेट झटके हैं।
पहली पारी में यशस्वी और गिल ने खेली धमाकेदार शतकीय पारी
भारत अपनी दूसरी पारी खेल रहा है। वहीं, पहली पारी में भारत के यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी। यशस्वी 258 गेंदों में 22 चौकों की मदद से 175 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं, कप्तान गिल ने 196 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली थी। इसमें उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के भी जड़े थे।
Leave a Reply