ट्रॉफी की हो रही थी बेकदरी, श्रेयस अय्यर की ये हरकत रोहित शर्मा को नहीं आई रास, फौरन लिया एक्‍शन

Spread the love


Last Updated:

रोहित शर्मा से बर्दाश्‍त नहीं हुई अवॉर्ड की बेकदरी. श्रेयस अय्यर को मिला था अवॉर्ड, हिटमैन अय्यर के जस्‍ट पीछे बैठे थे. उन्‍होंने श्रेयस द्वारा की गई अवॉर्ड की बेकदरी को तुरंत ठीक किया. इस वक्‍त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ख़बरें फटाफट

श्रेयस ने की ट्रॉफी की बेकदरी, रोहित को हरकत नहीं आई रास, फौरन लिया एक्‍शनरोहित शर्मा ने ट्रॉफी की बेकदरी नहीं होने दी.

नई दिल्‍ली. भारत को अपनी कप्‍तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा अब ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर 19 अक्‍टूबर से अपने बल्‍ले का जोहर दिखाने के लिए तैयार हैं. वो टेस्‍ट और टी20 से पहले ही संन्‍यास ले चुके हैं, ऐसे में 7 महीने बाद हिटमैन की अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी होने जा रही है. वनडे से कप्‍तानी छीने जाने के बाद पहले ही फैन्‍स के बीच इस तरह की चर्चाएं आम हैं कि बीसीसीआई ने देश के इस हीरो के साथ सही व्‍यवहार नहीं किया. भले ही कोई कैसा भी आचरण करे, रोहित शर्मा अपनी ट्रॉफी और दुनिया से मिले प्‍यार का किस प्रकार सम्‍मान करते हैं, इसका ताजातरीन उदाहरण सएिट अवॉर्ड्स के दौरान देखने को मिला. श्रेयस अय्यर की गलती को उन्‍होंने खुद सुधारा.

श्रेयस ने जमीन पर रख दी ट्रॉफी
इस वक्‍त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें श्रेयस अय्यर की छोटी सी चूक को इस अवॉर्ड शो के दौरान रोहित शर्मा सुधारते नजर आ रहे हैं. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि श्रेयस अय्यर को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए एक ट्रॉफी मिली थी. वो अवॉर्ड लेने के बाद स्‍टेज से नीचे आए और अपनी चेयर पर बैठ गए. श्रेयस ने ट्रॉफी को अपनी चेयर के पास नीचे रख दिया. रोहित शर्मा की सीट श्रेयस के पीछे ही थी. अय्यर अवॉर्ड शो देखने के व्‍यस्‍त हो गए. हिटमैन से अवॉर्ड की बेकदरी बर्दाश्‍त नहीं हुई.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *