Last Updated:
साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस और सलमान खान के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. ‘बिग बॉस 19’ के मंच पर भाईजान ने फिल्म ‘मद्रासी’ के फ्लॉप होने पर एआर मुरुगादॉस पर तंज कसा, जिन्होंने फिल्म ‘सिकंदर’ के फ्लॉप की वजह सलमान खान को माना था. उन्होंने सलमान खान पर कुछ आरोप मढ़े थे, जिसका जवाब उन्होंने ‘बिग बॉस 19’ के ‘वीकेंड का वार’ में दिया.

नई दिल्ली: एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में साल 2020 में रजनीकांत की ‘दरबार’ रिलीज हुई थी. फिल्म को बड़ी सफलता नहीं मिली. 4 साल बाद एआर मुरुगादॉस ने हिंदी फिल्म ‘सिकंदर’ का निर्देशन किया. फिल्म में सलमान खान ने लीड रोल निभाया और रश्मिका ने हीरोइन की भूमिका निभाई. फिल्म ‘सिकंदर’ को निगेटिव रिव्यू मिले और यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने 150 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की. सलमान खान ने अब इस पर रिएक्शन दिया है, जिसकी वजह डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस का बयान है.

फिल्म की असफलता के कारणों पर निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने एक इंटरव्यू में सफाई दी थी. उन्होंने कहा था, ‘सिकंदर की शूटिंग के वक्त कई समस्याएं थीं. सलमान खान को मिल रही धमकियों की वजह से दिन में शूटिंग नहीं हो सकती थी. केवल रात में ही शूटिंग हो सकती थी. दिन के सीन भी रात में ही शूट करने पड़े थे. सब कुछ कंप्यूटर ग्राफिक्स और ग्रीन स्क्रीन पर करना पड़ा.

डायरेक्टर ने सलमान खान पर देरी से आने का आरोप लगाया. वे बोले, ‘वह शूटिंग के लिए देर से आते थे. क्या किया जा सकता था? लेकिन इस फिल्म की कहानी मेरे दिल के करीब थी.’ बयान काफी चर्चा में रहा. सिकंदर की असफलता के लिए सलमान खान को बड़ी वजह बताया गया.

सिकंदर के बाद एआर मुरुगादॉस ने ‘मद्रासी’ फिल्म का निर्देशन किया. शिवकार्तिकेयन स्टारर फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिले. रुक्मिणी वसंत ने फिल्म में हीरोइन की भूमिका निभाई और संगीत अनिरुद्ध ने दिया.

‘सिकंदर’ की असफलता और एआर मुरुगादॉस के आरोपों पर सलमान खान ने जवाब दिया है. ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार में जब कॉमेडियन रवि गुप्ता ने सलमान खान से उन फिल्मों के बारे में पूछा, जिन्हें करके उन्हें अफसोस हैं, तो उन्होंने ‘सूर्यवंशी’ और ‘निश्चय’ का नाम लिया. वे बोले, ‘नई में कोई नहीं है. लोग कहते हैं सिकंदर, पर मैं नहीं मानता. उसका प्लॉट बहुत अच्छा था.’

सलमान खान ने फिर डायरेक्टर एआर मुरुगॉदास के लेट-लतीफी के आरोपों पर कहा, ‘लेकिन क्या है न, मैं सेट पर रात 9 बजे पहुंचता था, तो उससे गड़बड़ हो गई. मेरी पसलियां टूटी थीं. इसके जो डायरेक्टर साहब हैं, उनकी एक पिक्चर अभी रिलीज हुई है, जिसमें एक्टर 6 बजे पहुंचता था. पहले यह पिक्चर मुरुगादॉस और साजिद नाडियाडवाला की थी. बाद में पहले साजिद निकल गया और मुरुगादॉस ने फिर सीधा साउथ में पिक्चर की.’

सलमान खान ने एआर मुरुगादॉस की अन्य रिलीज का जिक्र करके तंज कसा. वे बोले, ‘उन्होंने मद्रासी पिक्चर डायरेक्ट की है. बहुत बड़ी फिल्म है और उतनी ही बड़ी…सिकंदर से बड़ी ब्लॉकबस्टर.’ सिकंदर की रिलीज के बाद मुरुगादॉस ने फिल्म की चुनौतियों पर बात की थी. उन्होंने कहा था, ‘स्टार के साथ शूट करना आसान नहीं होता. दिन के सीन भी हमें रात में शूट करने पड़े, क्योंकि वे सेट पर रात 8 बजे पहुंचते थे. हम जल्दी सुबह शूटिंग के आदी होते हैं, लेकिन वहां ऐसे ही चीजें चलती हैं.’

एआर मुरुगादॉस ने कहा था कि सलमान खान के शेड्यूल की वजह से दूसरे एक्टर प्रभावित होते थे. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, वे बोले थे, ‘अगर सीन में चार बच्चे होते, तो हमें उनके साथ दोपहर 2 बजे शूट करना पड़ता. भले ही वह शॉट उनके स्कूल से लौटने का ही हो. वे तब तक थक जाते थे.’ उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा था, ‘कहानी इमोशनल थी, लेकिन मैं सही तरीके से एग्जिक्यूट नहीं कर पाया.’

फिल्म ‘सिकंदर’ की कहानी राजकोट के राजा संजय राजकोट (सलमान) की है, जो सिकंदर के नाम से भी मशहूर है. वह अपनी पत्नी साईश्री (रश्मिका मंदाना) के निधन के बाद मुंबई में उन तीन लोगों को बचाने निकलता है जिन्हें उसकी पत्नी के अंगदान मिले हैं. उसे एक विरोधी राजनेता से भी खतरा होता है.
Leave a Reply