Last Updated:
प्रियंका चोपड़ा ने एक बार अनु कपूर को सात खून माफ फिल्म में किस करने से मना कर दिया था. ऐसे में ये मुद्दा खूब सालों तक उछला था. अब एक बार फिर अनु कपूर ने इस मसले पर रिएक्ट किया है. पढ़िए किसिंग सीन को लेकर क्या बोले एक्टर.

किस सीन पर बोले अनु कपूर
अनु कपूर ने इस पर कहा कि प्रियंका चोपड़ा के पिता से भी अक्सर सेट पर मुलाकात होती थी. मैं तो उन्हें प्रियंका बेटी कहता था. लाजिमी है कि अब किसिंग सीन करना है तो वह हिचकाएंगी. जब एंकर ने उनसे ने उनसे पूछा कि क्या आपको बेटी वाली फील आ रही थी. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. मैंने तो बस विशाल से कहा कि सीन काट दीजिए. तो डायरेक्टर ने ऐसा करने से मना कर दिया.
पब्लिसिटी स्टंट के लिए उड़ा दी ऐसी बात
अनु कपूर ने प्रियंका चोपड़ा के किसिंग सीन को मना करने को एक पब्लिसिटी स्टंट बताया. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही छोटी सी बात है कि कोई असहज हो रहा है. इसमें कोई बुराई नहीं हैं. मगर उस वक्त किसी ने पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसी बेकार बातें उड़ा दीं. मैंने तो सबको कह दिया कि अगर कोई असहज है तो है. इसमें बुराई क्या है. वो एक सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं और रहेंगी.
प्रियंका चोपड़ा और अनु कपूर की फिल्में
अनु कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार साल 2004 में रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में स्क्रीन शेयर की थी. दोनों ने एक बार फिर 7 खून माफ में साथ दिखे.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
Leave a Reply