प्रियंका चोपड़ा ने कर दिया था 26 साल बड़े एक्टर को Kiss करने से मना, अब अनु कपूर बोले- ‘मैं उन्हें बेटी कहता..’

Spread the love


Last Updated:

प्रियंका चोपड़ा ने एक बार अनु कपूर को सात खून माफ फिल्म में किस करने से मना कर दिया था. ऐसे में ये मुद्दा खूब सालों तक उछला था. अब एक बार फिर अनु कपूर ने इस मसले पर रिएक्ट किया है. पढ़िए किसिंग सीन को लेकर क्या बोले एक्टर.

ख़बरें फटाफट

प्रियंका ने कर दिया था 26 साल बड़े एक्टर को Kiss करने से मना, अब आया रिएक्शन
बॉलीवुड एक्टर अनु कपूर अपने हालिया बयान की वजह से चर्चा में हैं. जहां उन्होंने तमन्ना भाटिया को लेकर कहा कि ‘माशा अल्लाह क्या दूधिया बदन है.’ इस बयान के बाद अनु कपूर को काफी ट्रोल भी किया गया. इस बीच उन्होंने 15 साल पुरानी कॉन्ट्रोवर्सी पर भी रिएक्ट किया. जब एक फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को उन्हें किस करना था और एक्ट्रेस ने साफ साफ ऐसा करने से मना कर दिया था. अब अनु कपूर ने इस विवाद पर रिएक्ट किया है.
हाल में ही शुभांकर मिश्रा को दिए पॉडकास्ट में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ हुए इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी. हुआ ये था कि विशाल भारद्वाज की फिल्म सात खून माफ में एक सीन ऐसा था जहां प्रियंका को अनु कपूर को किस करना था. तब प्रियंका ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया था.

किस सीन पर बोले अनु कपूर
अनु कपूर ने इस पर कहा कि प्रियंका चोपड़ा के पिता से भी अक्सर सेट पर मुलाकात होती थी. मैं तो उन्हें प्रियंका बेटी कहता था. लाजिमी है कि अब किसिंग सीन करना है तो वह हिचकाएंगी. जब एंकर ने उनसे ने उनसे पूछा कि क्या आपको बेटी वाली फील आ रही थी. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. मैंने तो बस विशाल से कहा कि सीन काट दीजिए. तो डायरेक्टर ने ऐसा करने से मना कर दिया.

पब्लिसिटी स्टंट के लिए उड़ा दी ऐसी बात
अनु कपूर ने प्रियंका चोपड़ा के किसिंग सीन को मना करने को एक पब्लिसिटी स्टंट बताया. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही छोटी सी बात है कि कोई असहज हो रहा है. इसमें कोई बुराई नहीं हैं. मगर उस वक्त किसी ने पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसी बेकार बातें उड़ा दीं. मैंने तो सबको कह दिया कि अगर कोई असहज है तो है. इसमें बुराई क्या है. वो एक सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं और रहेंगी.

प्रियंका चोपड़ा और अनु कपूर की फिल्में
अनु कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार साल 2004 में रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में स्क्रीन शेयर की थी. दोनों ने एक बार फिर 7 खून माफ में साथ दिखे.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

प्रियंका ने कर दिया था 26 साल बड़े एक्टर को Kiss करने से मना, अब आया रिएक्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *