Last Updated:
बाबर आजम ने लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फिर निराश किया, 34 महीने से घरेलू टेस्ट में अर्धशतक नहीं बनाया. सलमान बट ने उनके प्रदर्शन और घरेलू क्रिकेट से दूरी पर सवाल उठाए.

नई दिल्ली. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा. उन्हें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 23 रन पर आउट कर दिया गया. पूर्व कप्तान बाबर ने अब घरेलू मैदान पर 34 महीने से अर्धशतक नहीं बनाया है. यह सिलसिला 2022/23 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से शुरू हुआ था. इन 14 पारियों में, बाबर ने केवल 232 रन बनाए हैं. औसत 16.58 रहा और उन्होंने 31 से अधिक रन नहीं बनाए हैं.

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, “बाबर तो फर्स्टक्लास मैच भी नहीं खेलना चाहते. वह रस्टि दिख रहे थे. जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला, वे आए और रन बनाए. तो बाबर ने क्यों नहीं खेला? आज उन्होंने जो पहला ओवर खेला, उसमें वह बहुत कमजोर दिख रहे थे. ऐसा लग रहा था कि वह कभी भी आउट हो सकते हैं. ठीक है वह बड़े खिलाड़ी हैं और लोग उन्हें पसंद करते हैं लेकिन आपको घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा. आप इससे बच नहीं सकते. और आप इससे ऊपर नहीं हैं.”
बट ने यह भी बताया कि बाबर के पास हनीफ मोहम्मद ट्रॉफी, एक घरेलू, गैर-प्रथम श्रेणी चार दिवसीय टूर्नामेंट, में खेलने का मौका था. वह रेड-बॉल क्रिकेट की लय में आ सकें और पीसीबी ने उनके लिए विशेष अनुमति भी दी होती. बाबर पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें खुद को ही दोष देना चाहिए और सोशल मीडिया पर बहाने ढूंढना बंद करना चाहिए. “मुझे लगता है कि वह इन अवसरों को जाने देते हैं. हनीफ मोहम्मद ट्रॉफी चल रही थी, और वह पीसीबी से विशेष अनुमति लेकर उन मैचों में खेल सकते थे. उन्होंने क्यों नहीं खेला? बाबर, जितना समर्थन उन्हें मिलता है, उतना ही उन्हें खुद को भी दोष देना चाहिए. क्या आप खुद की मदद नहीं करेंगे, या आप सोशल मीडिया पर इतने निर्भर हैं?”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Leave a Reply