Last Updated:
बॉलीवुड से साउथ तक राज करने वाली सुपरस्टार हीरोइनों का नाम आएगा तो उस लिस्ट में तवज्जों के साथ श्रीदेवी का नाम भी होगा. वो ऐसी पहली एक्ट्रेस रहीं जिन्होंने सबसे पहले मेल एक्टर्स से ज्यादा फीस लेनी शुरू की. उनका स्टारडम ऐसा था कि बड़े बड़े डायरेक्टर उन्हें कास्ट करने के लिए मुंह मांगी रकम देते भी थे.

श्रीदेवी ने जितना काम हिंदी सिनेमा में किया उतना ही साउथ में भी किया. हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार हो या दक्षिण के, सबके साथ उन्होंने खूब काम किया और कई ब्लॉकबस्टर दीं. वह आज बेशक हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें खूब याद करते हैं.

श्रीदेवी ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके दीवाने सिर्फ आम फैंस ही नहीं कई डायरेक्टर और हीरो भी हैं. मगर एक निर्देशक तो ऐसा है जिन्होंने श्रीदेवी को देवी की तरह पूजा है. जी हां, चलिए आज आपको श्रीदेवी की ऐसी ही एक दीवानियत से रूबरू करवाते हैं.

हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम से लेकर कन्नड़ सिनेमा में श्रीदेवी ने खूब काम किया. उनकी मां ही बेटी के कामकाज को हैंडल करती थीं. बोनी कपूर की मुलाकात भी श्रीदेवी को कास्ट करने के सिलसिले में हुई थीं. उन्होंने भी श्रीदेवी को कास्ट करने के लिए मुंह मांगी रकम दी थी.

श्रीदेवी को आज भी पहली फीमेल सुपरस्टार का दर्जा मिलता है. चुलबुली सी चांदनी का एक दीवाना ऐसा था जिनका जुनून सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा. ये कोई और नहीं बल्कि फिल्ममेकर और सिनेमैटोग्राफर रवि के चंद्रन हैं जिन्होंने श्रीदेवी को लेकर हाल में ही अपना फैन मूमेंट शेयर किया.

रवि के चंद्रन ने ब्लैक, पहेली, फना, दिल चाहता है से लेकर विरासत जैसी फिल्मों के लिए काम किया है. वह इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने हाल में ही इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वह हॉस्टल में थे तो श्रीदेवी से जुड़ी मैगजीन और पोस्टर्स चुरा लेते थे. उन्होंने हॉस्टल में एक स्पेशल रूम श्रीदेवी की तस्वीरों से भर दिया था.

रवि के चंद्रन ने ये भी बताया कि उन्होंने कॉलेज के दिनों में अपने कमरे को श्रीदेवी के एक खास कमरे में तब्दील कर दिया था. स्टूडेंट्स भी एग्जाम से पहले वहां उनका आशीर्वाद लेने भी आते थे. वह और बाकी भी श्रीदेवी को पूजा करते थे.

रवि के चंद्रन ने कहा, ‘कॉलेज के दिनों में मैं अखबर और मैगजीन से श्रीदेवी की फोटो काट लेता था. अपने हॉस्टल के कमरे को श्रीदेवी की तस्वीरों से भर दिया था. जब भी कोई श्रीदेवी के दर्शन करना चाहता था तो मेरे कमरे में जरूर आता था. अक्सर एग्जाम्स में ऐसा होता था.’

फेमस सिनेमटौग्राफर रवि के चंद्रन को एक बार श्रीदेवी से मिलने का मौका भी मिला था. अनिल कपूर ने उनकी इस चाहत को पूरा करवाया था. जिसे आजतक वह भूल नहीं पाए हैं.

श्रीदेवी के साथ पहली मुलाकात को याद करते हुए रवि के चंद्रन ने कहा, ‘राजकुमार संतोषी के पास कहानी सुनने के लिए गया था. तब उन्होंने द हैंगओवर का एक नाइट शो देखने के लिए कहा. मैं भी तुरंत मान गया.’

‘इसके बाद अनिल कपूर को फोन किया. तब अनिल कपूर को श्रीदेवी के प्रति मेरी दीवानगी के बारे में पता चला. तब उन्होंने तुरंत मेरी मुलाकात श्रीदेवी से करवाई. अनिल कपूर ने श्री को फोन किया और कुछ देर बाद एक्ट्रेस हमारे साथ कार में आकर बैठ गईं. बस उन्हें देखकर मेरी धड़कन मानो रुक गई हो. मैं दंग रह गया था.’

दुर्भाग्य से, रवि के. चंद्रन को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के साथ काम करने का मौका कभी नहीं मिला. 24 फरवरी, 2018 को 54 साल की उम्र में दुबई में उनका निधन हो गया था.
Leave a Reply