22 साल की दिल्ली की आम लड़की, रातोंरात बनी नेशनल क्रश, पहली ही फिल्म से बॉक्स-ऑफिस पर छाप डाले 577 करोड़

Spread the love


Last Updated:

इस साल की सुपरहिट फिल्मों का जिक्र होगा तो, एक ऐसी फिल्म को जिक्र तो जरूर जिसने सबको हैरान कर दिया था. वो फिल्म जिसकी रिलीज से पहले कहीं कोई चर्चा नहीं थी. थिएटर में एक, दो पोस्टर दिखे, तो दिखे नहीं तो न प्रमोशनल इवेंट और न कोई पीआर स्टंट. अब बिना शोर-शराबा के ये फिल्म आई और थिएटर में कमाल कर गई. अबतक तो आप समझ गए होंगे कि हम यहां किस फिल्म की बात कर रहे हैं. अगर नहीं, तो चलिए बता ही देते हैं. ये मोहित सूरी के निर्देशन में बनी सैयारा है.

‘सैयारा’ से मोहित सूरी ने दो नए नवेले एक्टर्स को लॉन्च किया. उन्होंने दो नौसिखिया अहान पांडे और अनीत पड्डा पर दांव लगाया. अब अहान पांडे, तो चंकी पांडे के भतीजे हैं, वो एक तरीके से नेपोकिड हैं. लेकिन फिल्म की एक्ट्रेस अनीत पड्डा का इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई ताल्लुक नहीं था. एक आउटसाइडर को यशराज की फिल्म से ब्रेक मिलना और पहली ही फिल्म में मोहित सूरी के साथ काम करना बड़ी बात थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम aneetpadda_)

पहली ही फिल्म से अनीत पड्डा रातों-रात स्टार बन गईं. जैसे-जैसे सैयारा का जादू थिएटर्स में छाने लगा वैसे-वैसे वो दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने लगीं. मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म से डेब्यू करते ही अनीत पड्डा रातों-रात नेशनल क्रश बन गईं. सोशल मीडिया पर हर तरफ बस उन्हीं के चर्चे थे. (फोटो साभार इंस्टाग्राम aneetpadda_)

आज 14 अक्टूबर को अनीत पड्डा का जन्मदिन है. उनका जन्म साल 2002 में पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और यही जुनून उन्हें मुंबई तक खींच लाया. लेकिन मुंबई की रंगीन दुनिया में कदम रखने से पहले एक्ट्रेस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की. (फोटो साभार इंस्टाग्राम aneetpadda_)

अनीत की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) से हुई. कई रिपोर्ट्स और उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने यहां ह्यूमैनिटीज में ग्रेजुएशन पूरा किया.स्कूली पढ़ाई उन्होंने स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से की.(फोटो साभार इंस्टाग्राम aneetpadda_)

अनीत पड्डा अपनी पढ़ाई तो करती रहीं, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग के सपने को कभी मरने नहीं दिया. वो कॉलेज के साथ-साथ मॉडलिंग, एड फिल्मों के ऑडिशन्स भी देती रहीं और यहीं से उनके सपनों ने उड़ान भरी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम aneetpadda_)

एक्ट्रेस को पहला बड़ा ब्रेक एड फिल्म के जरिए मिला. अनीत पड्डा ने एक्टिंग की दुनिया में पहला कदम साल 2022 में काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ से रखा था. इस फिल्म का निर्देशन रेवती ने किया था और इसमें काजोल ने लीड रोल अदा किया था. अनीत पड्डा ‘सलाम वेंकी’ अपने अभिनय से छाप नहीं छोड़ पाई थींं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम aneetpadda_)

‘सैयारा’ अनीत पड्डा के लिए गेम चेंजर साबित हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 45 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने बॉक्स-ऑफिस पर लागत से 10 गुना ज्यादा कमाई कर डाली. सैयारा इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर करीबन 577 करोड़ रुपए का कलेक्शन दर्ज किया.(फोटो साभार इंस्टाग्राम aneetpadda_)

अब अगर अनीत पड्डा की अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो पहली फिल्म से दर्शकों पर जबरदस्त पकड़ बनाने के बाद उनके खाते में कई फिल्में होने की बात कही जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनीत ने हाल ही में मां बनी कियारा आडवाणी को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ में रिप्लेस कर दिया है. इसके अलावा वो कोर्टरूम ड्रामा ‘न्याय’ में नजर आएंगी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम aneetpadda_)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

22 साल की दिल्ली की आम लड़की, रातोंरात बनी नेशनल क्रश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *