Last Updated:
अविका गौर और मिलिंद ने ‘पति पत्नी और पंगा’ में शादी की. कपल नेशनल टीवी पर शादी के बंधन में बंधा. दोनों से शादी के बाद पेरेंट्स बनने पर सवाल किया गया तो मिलिंद ने बच्चे को गोद लेने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा अभी इसमें समय है, लेकिन वो गोद लेना चाहगें क्योंकि काफी सारे बच्चे हैं जिन्हें पेरेंट्स की जरूरत है.

नई दिल्ली. अविका गौर को लोग उनके नाम से कम और बालिका वधू के तौर पर ज्यादा जानते हैं. एक्ट्रेस ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर दर्शकों के बीच ऐसी पहचान बनाई है कि इसी भूल पाना नामुमकिन है. अविका गौर टीवी की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक है. हाल ही में उन्हें पति पत्नी और पंगा में देखा गया. इस कपल रियालिटी शो मे एक्ट्रेस ने अपने मंगेतर मिलिंद के साथ हिस्सा लिया था औऱ शो पर कपल शादी के बंधन में बंध गया. शादी के बंधन में बंधते ही कपल से उनके बच्चों के बारे में जब सवाल पूछा गया तो न मिलिंद गुस्सा हुए औऱ न ही अविका गुस्सा हुईं. दोनों ने बड़े ही आराम और प्यार से इस सवाल का जवाब दिया और ऐसा जवाब दिया कि हर कोई कोई बस देखते ही रह गया.
बच्चों के सवाल पर मिलिंद ने दिया जवाब
मिलिंद कहते हैं कि अभी तो शादी हुई है. अभी तो वो दोनों एक-दूसरे के साथ पूरी-जिंदगी जीना चाहते हैं. दुनिया घूमना चाहते हैं. एक-दूसरे के साथ अपनी लाइफ को खुलकर एंजॉय करना चाहते हैं औऱ बाकी की चीजें बाद में देखेंगे. मिलिंद आगे कहते हैं कि कभी सही लगा तो ठीक नहीं तो वो गोद ले लेगें. इस दुनिया में काफी सारे बच्चे हैं जिन्हें माता-पिता की जरूरत है और उनसे बेहतर पेरेंट्स कहां ही मिलेंगे.
दिल जीत रहा अविका-मिलिंद का जवाब
अब इस इंटरव्यू के बाद कपल की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है, लोग आनंदी उर्फ अविका औऱ मिलिंद की सोच को काफी प्रोग्रेसिव बता रहे हैं. लोगों ने मिलिंद की सादगी की तारीफ की.
बता दें, मिलिंद कई एनजीओ चलाते हैं. अविका गौर ने भारती सिंह और हर्ष के शो पर इस बात का खुलासा किया था कि उनके मंगेतर मिलिंद कई एनजीओ चलाते हैं और वो गरीब और अनाथ बच्चों के साथ काम करते हैं. उनकी पढ़ाई वगैरह का खर्च उठाते हैं.

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
Leave a Reply