India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी है। सीरीज पर कब्जा करने के लिए भारत को अब 58 रनों की दरकार है। चौथे दिन लाइव मैच के बीच एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला हो और विराट कोहली का जिक्र ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है? दिल्लीवाले को भी पता है कि उनके लाडले को छोले-भटूरे खाना पसंद है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में चल रहे टेस्ट के चौथे दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गेंद से आग उगल रहे थे। उसी समय कैमरे का फोकस दर्शक दीर्घा में गया, जहां 18 नंबर की जर्सी में कोहली छोले भटूरे खाते दिखे। अब सवाल ये है कि क्या सच में ‘किंग’ कोहली इस मैच को देखने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे थे? आइए अब सस्पेंस पर से पर्दा उठाते हैं।
दरअसल, भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट के बीच विराट कोहली का जबरा फैन स्टेडियम में छोले भटूरे खाते दिखा। छोटा बच्चा टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए था और 18 नंबर की जर्सी पर ‘VIRAT’ लिखा था। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली इसी नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते थे। छोले भटूरे खाते हुए इस बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और फैंस इसपर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर ने लिखा कि ये है कोहली का असली फैन।
19 अक्टूबर को एक्शन में दिखेंगे विराट कोहली
दिल्ली में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है, लेकिन ज्यादातर भारतीय फैंस 19 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं। जी हां, इसी दिन उनके दो स्टार प्लेयर विराट कोहली और रोहित शर्मा 6 महीने के बाद मैदान पर उतरने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में ‘ROKO’ को देखने के लिए फैंस बेकरार हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर को पर्थ में होगी। इसके बाद 23 अक्टूबर को एडिलेड में दूसरा ODI खेला जाएगा। तीसरा मैच 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। ODI में टीम की कमान शुभमन गिल और T20I में सूर्यकुमार यादव संभालेंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम
ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (VC), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल
T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर
Leave a Reply