जावेद अख्तर ने तालिबान मंत्री के स्वागत पर नाराजगी जताई, देवबंद को फटकार

Spread the love


Last Updated:

अफगानिस्तान के तालिबानी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर आए और उनके देश में भव्य स्वागत ने जावेद अख्तर को नाराज कर दिया. जावेद ने एक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक भारी-भरकम पोस्ट लिखा. लेखक और गीतकार अख्तर साहब अपने पोस्ट में ‘इस्लामिक हीरो‘ के स्वागत पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि ये वही शख्स हैं जिसकी संगठन ने अपने देश में महिलाओं के हक को पूरी तरह रौंद दिया है और हमारे देश में इनका स्वागत सत्कार किया जा रहा है.

ख़बरें फटाफट

'सिर शर्म से झुक गया', तालिबानी मंत्री के स्वागत पर भड़के जावेद अख्तरजावेद अख्तर ने तालिबानी विदेश मंत्री के स्वागत पर अपनी नाराजगी जताई.

नई दिल्ली.  जावेद अख्तर अक्सर डंके की चोट पर अपनी बातें कहने की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. वो बिना घुमाए-फिराए सीधे-मुद्दे की बात करते हैं. इस बार जावेद अख्तर ने तालिबानी विदेश मंत्री के भारत में भव्य स्वागत पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने खरे शब्दों में तालिबान को महिलाओं पर जुल्म ढाने वाली और उनके हक का हनन करने वाली इस्लामिक संगठन बताया है. लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने एक्स पर पोस्ट कर अपनी नाराजगी खुलेआम जाहिर की.

एक्स पर अपने पोस्ट में जावेद अख्तर ने सहारनपुर के दारुल उलूम देवबंद को भी तालिबान मंत्री के भव्य स्वागत के लिए फटकार लगाई. लेखक और गीतकार ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे शर्म आती है. मेरा सिर शर्म से झुक जाता है. जब मैं देखता हूं कि दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी समूह तालिबान के प्रतिनिधि को किस तरह का सम्मान दिया गया और उसका देश में किय तरह का भव्य स्वागत किया गया है.

जावेद अख्तर ने कड़े शब्दों में की आलोचना

वो अपने पोस्ट में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आगे लिखते हैं, ‘जो लोग हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हैं, उन लोगों ने भी तालिबान का इतना भव्य स्वागत किया. देवबंद को भी शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने अपने ‘इस्लामिक हीरो’ का इतना आदरपूर्ण स्वागत किया, जो उन लोगों में से एक है जिन्होंने लड़कियों की शिक्षा को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. ये उन लोगों में से एक हैं जो महिलाओं पर जुल्म ढाते हैं.मेरे भारतीय भाइयों और बहनों !!! हमारे साथ क्या हो रहा है. ये हमें क्या हो गया है.’

जावेद अख्तर का पोस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *