Last Updated:
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में रविवार वीकेंड का वार काफी दिलचस्प रहा. लेकिन एक ग्रुप को बड़ा झटका लगा और घर के एक मजबूत कंटेस्टेंट जीशान कादरी घर से बेघर हो गए थे. अब बाहर आते ही उन्होंने अमाल की दोस्ती का असली रंग दिखाया है.

नई दिल्ली. सलमान खान के बिग बॉस के 19वें सीजन में अब तक कुल 4 कंटेस्टेंट्स बेघर हो चुके हैं. हाल ही में रविवार को वीकेंड का वार में जीशान कादरी घर से बेघर हुए हैं. बाहर आते ही उन्होंने कई अहम खुलासे किए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने दोस्त अमाल का भी असली रंग दिखाया है.
है.
तार-तार हुई अमाल-जीशान की दोस्ती
कुनिका को बताया झूठी औरत
अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने बताया, ‘कुनिका जैसे लोगों को जो लोग सपोर्ट कर रहे हैं वो भी गलत हैं. कुनिका जी एक बड़ी ही झूठी औरत हैं. एक नहीं कई बार मैंने उन्हें झूठ बोलते हुए पकड़ा है. वो घर में बेवजह एक बंद को पकड़ लेती हैं और उसको टारगेट बना लेती हैं.
बता दें कि रविवार को जीशान कादरी का वीकेंड के वार पर घर में सात हफ्तों का सफर खत्म हुआ था. आखिर में वह और अशनूर कौर साथ में थे. लेकिन वो कम वोटों के आधार पर बाहर हो गए थे.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
Leave a Reply