Last Updated:
Salman Khan Trolls Seema Sajdeh: सलमान खान हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 3 में पहले मेहमान बने. इस दौरान उन्होंने अपने तलाक को लेकर अपने छोटे भाई सोहेल की एक्स वाइफ सीमा सजदेह को ट्रोल कर दिया.

साल 2012 में सोहेल खान और सीमा सजदेह हुए अलग.
हाइलाइट्स
- सलमान खान ने सोहेल की Ex वाइफ का उड़ाया मजाक.
- कपिल शर्मा के शो में तलाक को लेकर किया ट्रोल.
- साल 2022 में अलग हुए थे सीमा और सोहेल खान.
नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान असल जिंदगी में बहुत बेबाक इंसान हैं. वह कभी भी किसी की टांग खींचने से पीछे नहीं हटते, चाहे वह कोई और हो या फिर उनके अपने भाई (सोहेल खान-अरबाज खान) ही क्यों न हों. हाल ही में सलमान खान ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 3 के पहले एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंचे. इस दौरान सलमान ने अपने भाई सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह का मजाक उड़ाया.
सलमान खान ने बताया मजेदार किस्सा
कुछ समय बाद सलमान ने अविनाश से पूछा, ‘कब जाने का प्लान है आपका? आप तो घर ढूंढ रहे थे.’ तब अविनाश ने बताया कि वह तो गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में आने के कुछ दिनों बाद ही घर ढूंढ चुके थे. लेकिन उन्होंने उसे रेंट पर चढ़ा दिया है, क्योंकि उन्हें सलमान खान के घर का माहौल अच्छा लगा.
सलमान खान ने सीमा सजदेह का उड़ाया मजाक
सलमान खान ने कहा, ‘उसी दौरान सोहेल ने भागकर शादी कर ली. अब वो (सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह) भी भाग गई हैं.’ ये सुनकर नवजोत सिंह सिद्दू और अर्चना पूरन सिंह की हंसी छूट जाती है. सलमान खान ने बताया कि शादी के बाद सोहेल ने अविनाश से जगह खाली करने के लिए कहा, क्योंकि अब उसे और सीमा को वहां रहने के लिए जगह चाहिए. यह सुनकर अविनाश हैरान रह गए और उन्होंने सोहेल से कहा- ‘ये ठीक नहीं है, तुम ऐसे कैसे शादी कर सकते हो?’
साल 2022 में अलग हुए सोहेल और सीमा
बताते चलें कि सीमा सजदेह और सोहेल खान ने साल 1998 में आर्य समाज की रीति-रिवाजों के तहत शादी की थी, जिसके बाद उनका निकाह भी हुआ. उन्होंने 2000 में अपने पहले बेटे निर्वाण का स्वागत किया और साल 2011 में दूसरे बेटे योहान के माता-पिता बने. हालांकि, शादी के 24 साल बाद सोहेल और सीमा 2022 में अलग हो गए. बताया जाता है कि सोहेल से तलाक देने के बाद सीमा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और किसी और के साथ रिश्ते में हैं.
Leave a Reply