Last Updated:
Rekha Film Umrao Jaan: रेखा की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘उमराव जान’ साल 1981 में रिलीज हुई थी. अब यह मूवी 3 दशक के बाद एक बार फिर से थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है. डायरेक्टर मुजफ्फर अली ने बताया कि फिल्म के …और पढ़ें

साल 1981 में रिलीज हुई थी रेखा की फिल्म उमराव जान.
नई दिल्ली. रेखा की साल 1981 में रिलीज हुई ‘उमराव जान’ कल्ट क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. इसे मशहूर फिल्ममेकर मुजफ्फर अली ने बनाया था. रेखा की यह फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. अपनी शानदार कहानी, म्यूजिक के साथ-साथ 19वीं सदी के लखनऊ की शाही वेशभूषा के लिए पॉपुलर फिल्म ‘उमराव जान’ को लेकर मुजफ्फर अली ने बात की और बताया फिल्म के लिए कैसे कॉम्ट्यूम्स तैयार हुए थे.
कपड़ों की भाषा से सजा है हर सीन
मुजफ्फर ने अफसोस जताया कि आज के समय में मार्केट में बिकने वाले कपड़ों ने उस दौर को पीछे छोड़ दिया जब लोग अपने कपड़े खुद बनाते, रंगते और पहनते थे. उन्होंने कहा, ‘फिल्म का हर सीन कपड़ों की भाषा से सजा है. ये कपड़े लोगों के घरों और पुरानी जगहों से कलेक्ट किए गए थे.
कपड़ों को बनाने में लगी मेहनत
इस दिन दोबारा रिलीज होगी ‘उमराव जान’
बताते चलें कि रेखा की ‘उमराव जान’ की रिलीज के तीन दशक बाद यह फिल्म 27 जून को 4के रिस्टोर्ड वर्जन में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इसमें फारूक शेख, नसीरुद्दीन शाह, शौकत आजमी, दीना पाठक और भरत भूषण जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म के लिए म्यूजिक पॉपुलर कंपोजर खय्याम ने तैयार किया था.
Leave a Reply