‘मैं सो रही थी तब अचानक…’ बेडरूम में घुस आया था काला साया! चाहकर भी चीख नहीं पाईं सोनाक्षी सिन्हा, सुनाई आपबीती

Spread the love


Last Updated:

Sonakshi Sinha Horror Story: सोनाक्षी सिन्हा भूतों के वजूद पर यकीन नहीं करती थीं, लेकिन एक अजीब घटना के बाद उनका विश्वास डगमगा गया था. एक्ट्रेस ने बेडरूम में हुई उस पारलौकिक घटना के बारे में बताया, जिसे सुनने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.

sonakshi Sinha, sonakshi Sinha news, sonakshi Sinha husband, sonakshi Sinha movies, sonakshi Sinha marriage, sonakshi Sinha age, sonakshi Sinha father, sonakshi Sinha baby, सोनाक्षी सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा का भूत से आमना-सामना

नई दिल्ली: सोनाक्षी सिन्हा ने ‘दबंग’, ‘लुटेरा’ जैसी फिल्मों से अपनी खास पहचान बनाई है. उन्होंने ‘हीरामंडी’ की फरीदन बनकर लोगों का दिल ही जीत लिया था. वे अगली बार एक हॉरर फिल्म ‘निकिता रॉय’ में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान उस घटना का जिक्र किया, जब उन्हें घर में किसी प्रेतात्मा के होने का एहसास हुआ था. सोनाक्षी सिन्हा का डरावना किस्सा सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. (फोटो साभार: IMDb)

sonakshi Sinha, sonakshi Sinha news, sonakshi Sinha husband, sonakshi Sinha movies, sonakshi Sinha marriage, sonakshi Sinha age, sonakshi Sinha father, sonakshi Sinha baby, सोनाक्षी सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा का भूत से आमना-सामना

सोनाक्षी सिन्हा ने पैरानॉर्मल घटना के अगले दिन जब घर में एंट्री की, तो उन्होंने उस आत्मा से चीखते हुए बात की. फिर उन्हें दोबारा वैसा डरावना अनुभव नहीं हुआ. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में उस अलौकिक घटना पर बात की, जिसके बाद उनका भूतों पर विश्वास कायम हो गया था. (फोटो साभार: IMDb)

sonakshi Sinha, sonakshi Sinha news, sonakshi Sinha husband, sonakshi Sinha movies, sonakshi Sinha marriage, sonakshi Sinha age, sonakshi Sinha father, sonakshi Sinha baby, सोनाक्षी सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा का भूत से आमना-सामना

सोनाक्षी सिन्हा बोलीं, ‘मैं भूतों के वजूद पर विश्वास नहीं करती थी, लेकिन एक दिन घर में मेरे साथ अजीब घटना हुई, जिससे मेरा विश्वास डगमगा गया. फिर उसके बाद कुछ नहीं हुआ. मुझे लगा कि कोई सपना होगा. मुझे नहीं पता, लेकिन भूत ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.’ (फोटो साभार: IMDb)

sonakshi Sinha, sonakshi Sinha news, sonakshi Sinha husband, sonakshi Sinha movies, sonakshi Sinha marriage, sonakshi Sinha age, sonakshi Sinha father, sonakshi Sinha baby, सोनाक्षी सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा का भूत से आमना-सामना

सोनाक्षी सिन्हा ने आगे घटना के बारे में विस्तार से बताया. उन्हें एक दिन सुबह-सुबह अजीब सा एहसास हुआ था. वे बोलीं, ‘मैं सो रही थी. वह उस तरह का सोना था, जिसमें आप सोते हुए भी जागे रहते हैं. आप जानते हैं? आपकी आंखें बंद होती हैं, लेकिन दिमाग जगा होता है. ऐसा ही कुछ था. सुबह 4 बजे का समय रहा होगा.’ (फोटो साभार: IMDb)

sonakshi Sinha, sonakshi Sinha news, sonakshi Sinha husband, sonakshi Sinha movies, sonakshi Sinha marriage, sonakshi Sinha age, sonakshi Sinha father, sonakshi Sinha baby, सोनाक्षी सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा का भूत से आमना-सामना

सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा, ‘मैं आंखें खोलकर यह भी नहीं देख पाई कि कोई है या नहीं. मैं सुन्न पड़ गई थी. मैं हिल नहीं पा रही थी. और फिर, सुबह तक मेरी आंखें नहीं खुलीं. इससे मुझे सदमा सा लगा.’ (फोटो साभार: IMDb)

sonakshi Sinha, sonakshi Sinha news, sonakshi Sinha husband, sonakshi Sinha movies, sonakshi Sinha marriage, sonakshi Sinha age, sonakshi Sinha father, sonakshi Sinha baby, सोनाक्षी सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा का भूत से आमना-सामना

सोनाक्षी सिन्हा पर घटना का गहरा असर पड़ा था. वे आगे बोलीं, ‘अगले दिन जब मैं देर रात घर लौटी, तो मैंने दरवाजा खोला और झांका. और फिर मैं चिल्लाकर बोली- जो भी आया था कल रात को, फिर से ऐसे मत करो. मैं बहुत डर गई थी. अगर कुछ भी बात करनी है, तो मेरे सामने आना. इतना कहकर मैं अंदर आ गई. मैं कसम खाती हूं कि इसके बाद ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ.’ (फोटो साभार: IMDb)

sonakshi Sinha, sonakshi Sinha news, sonakshi Sinha husband, sonakshi Sinha movies, sonakshi Sinha marriage, sonakshi Sinha age, sonakshi Sinha father, sonakshi Sinha baby, सोनाक्षी सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा का भूत से आमना-सामना

जहीर इकबाल से सोनाक्षी सिन्हा की शादी को सालभर होने वाला है. वे पति के साथ देश-दुनिया की सैर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने शादी के कुछ महीनों बाद मुंबई के बांद्रा में स्थित अपना घर 22.5 करोड़ रुपये में बेच दिया था. (फोटो साभार: IMDb)

homeentertainment

‘सो रही थी तब…’ सोनाक्षी सिन्हा का जब खौफनाक मंजर से हुआ सामना, सुनाई आपबीती



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *