अगर आप भी स्टार्ट करना चाहते हैं अपना कारोबार तो 25 शुरू करें ये बिजनेस, होगी 1.50 लाख रुपये की कमाई- जानें कैसे? । earn money start poha making unit with 25 thousand rupees and earn 1 lakh rupee monthly check how samp

Spread the love


Last Updated:

Start New Business: आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जिसको शुरू करने के लिए आपको अपने पास से केवल 25 हजार रुपये लगाने होंगे और आपको हर महीने मोटी कमाई होगी.

आप भी स्टार्ट करना चाहते हैं अपना कारोबार? तो 25 हजार में शुरू करें ये बिजनेस

मोटी कमाई के लिए शुरू करें ये बिजनेस

नई दिल्ली. अगर आप कोई अच्‍छा बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं, तो पोहा बनाने का यूनिट लगा सकते हैं. पोहा को न्यूट्रिशियस फूड माना जाता है. इसे ज्‍यादातर नाश्ते के रूप में खाया जाता है और इसलिए इसकी डिमांड भी बहुत होती है. इसे बनाना और पचाना दोनों आसान है. यही वजह है कि पोहा का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में आप पोहा मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट लगाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि यह बिजनेस कैसे शुरू किया जा सकता है और आपको इसका क्‍या फायदा होगा.

90 फीसदी तक मिलेगा लोन
खादी एंड विलेज इंडस्‍ट्रीज कमीशन (khadi village industries commission) द्वारा तैयार की गई प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल रिपोर्ट के मुताबिक, पोहा मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट के प्रोजेक्‍ट की कॉस्‍ट लगभग 2.43 लाख रुपये आती है और सरकार आपको 90 फीसदी तक लोन भी देगी. यानी आपको अपने पास से सिर्फ 25 हजार रुपये लगाने होंगे.

इतना आएगा खर्च
KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक, मात्र 2.43 लाख रुपये के निवेश से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. लगभग 500 वर्ग फुट के स्‍पेस में आप यह यूनिट लगा सकते हैं. इस पर आपको 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे. वहीं आपको पोहा मशीन, सिव्स, भट्टी, पैकिंग मशीन, ड्रम आदि पर 1 लाख रुपये खर्च होगा. इस तरह आपका कुल खर्च 2 लाख रुपये होगा, जबकि वर्किंग कैपिटल के तौर पर केवल 43 हजार रुपये खर्च होंगे.

इतनी होगी कमाई
प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोजेक्‍ट शुरू करने के बाद आपको रॉ मैटिरियल लेना होगा. इस पर आपको लगभग 6 लाख रुपये का खर्च आएगा. इसके अलावा आपको लगभग 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे. इस तरह आप लगभग 1000 क्विंटल पोहा का प्रोडक्‍शन करेंगे. जिस पर कॉस्‍ट ऑफ प्रोडक्‍शन 8.60 लाख रुपये आएगी. आप 1000 क्विंटल पोहा लगभग 10 लाख रुपये में बेचा जा सकता है. यानी आपको लगभग 1.40 लाख रुपये की कमाई हो सकती है.

homebusiness

आप भी स्टार्ट करना चाहते हैं अपना कारोबार? तो 25 हजार में शुरू करें ये बिजनेस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *