एयर इंडिया हादसे के 10 दिन बाद क्रू मेंबर पर एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा- ‘उसने रियलिटी शो…’

Spread the love


Last Updated:

Nikita Rawal on Air India Accident: एयर इंडिया हादसे ने दुनियाभर के लोगों को झकझोर दिया था. हादसे में 240 लोग मारे गए थे, जिनमें एक क्रू मेंबर लम्नुंथेम सिंगसन भी थीं. अब मशहूर एक्ट्रेस निकिता रावल ने उन्हें ले…और पढ़ें

एयर इंडिया हादसे के 10 दिन बाद क्रू मेंबर पर एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा

एक्ट्रेस क्रू मेंबर को जानती थीं. (फोटो साभार: Instagram@nikita_rawal)

नई दिल्ली: 12 जून को एयर इंडिया का प्लेन हादसे का शिकार हो गया था. इस फ्लाइट एआई-171 में 241 लोग सवार थे. अहमदाबाद में टेकऑफ के तुरंत बाद प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में 240 लोगों के साथ ही क्रू मेंबर लम्नुंथेम सिंगसन की जान चली गई. एक्ट्रेस और निर्माता निकिता रावल ने अब विमान हादसे में जान गंवाने वाली क्रू मेंबर लम्नुंथेम सिंगसन के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

निकिता ने बताया कि 26 साल की लम्नुंथेम ने हाल में अपकमिंग रियलिटी शो के लिए ऑडिशन दिया था. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए ‘गरम मसाला’ फेम एक्ट्रेस निकिता ने दुख जताते हुए कहा, ‘विमान हादसे की खबर ने मुझे झकझोर दिया है. इतने मासूम लोगों की जान जाना दुखद है. जब मैंने हादसे के डिटेल्स और मृतकों की सूची देखी, तो लम्नुंथेम का नाम और तस्वीर देखकर मुझे याद आया कि वह मेरे रियलिटी शो के ऑडिशन के लिए आई थीं.’

कुछ बड़ा करना चाहती थी सिंगसन
निकिता ने आगे कहा, ‘उनकी आंखों में गजब का उत्साह और पॉजिटिविटी थी. वह जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहती थी. यह हादसा जिंदगी की अनिश्चितता को दिखाता है. 15 दिन पहले वह शो का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित थी और आज वह हमारे बीच नहीं हैं. मैं हैरान हूं. मेरी प्रार्थना है कि ऐसा हादसा फिर कभी न हो. मृतकों की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवारों को यह दुख सहने की ताकत मिले.’

हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया था
लम्नुंथेम सिंगसन के पार्थिव देह को इंडिगो फ्लाइट से अहमदाबाद से दीमापुर लाया गया, जहां परिवार, समुदाय के लोग और अधिकारी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस त्रासदी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

एयर इंडिया हादसे के 10 दिन बाद क्रू मेंबर पर एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *