‘जी हां, मैं प्रशंसा करता हूं अभिषेक की, तो…’, जलसा में H5-कालीधर लापता की पूछ, अमिताभ ने ट्रोल को दिया जवाब

Spread the love


Last Updated:

अमिताभ बच्चन ने उन ट्रोल्स को करारा जबाव दिया है, जो उनपर अभिषेक बच्चन की झूठी तारीफें और उनकी आने वाली फिल्म ‘कालीधर लापता’ को प्रमोशन करने का आरोप लगा रहे थे.

'जी हां, मैं प्रशंसा करता हूं अभिषेक की, तो...', अमिताभ ने ट्रोल को दिया जवाब

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की तारीफें की.

हाइलाइट्स

  • अमिताभ ने अभिषेक की तारीफों पर ट्रोल्स को जवाब दिया.
  • अमिताभ ने अभिषेक को अपना उत्तराधिकारी और बेटा कहा.
  • अभिषेक की नई फिल्म ‘कालीधर लापता’ का ट्रेलर रिलीज हुआ.

मुंबई. अभिषेक बच्चन ने पर अक्सर फ्लॉप एक्टर का ठप्पा लगता है. लेकिन उनकी फिल्मोग्राफी देखेंगे, तो आपको हैरानी होगी कि उन्होंने ‘धूम’, ‘गुरु’, ‘पा’, ‘मनमर्जियां’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘आई वांट टू टॉक’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. वेब सीरीज ब्रीथ के लिए उन्हें सराहा गया था. लेकिन उनपर अमिताभ बच्चन का बेटा होने की वजह से बॉलीवुड में लगातार फिल्में मिलने का आरोप लगा. अभिषेक ने पिछले कुछ सालों में लगातार बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिनमें ‘दसवीं’, ‘घूमर’, ‘आई वांट टू टॉक’ और ‘बी हैप्पी’ जैसी क्रिटिकली एक्लेम्ड फिल्में दी हैं.

अब अभिषेक बच्चन की ‘कालीधर लापता’ रिलीज होने वाली है. दो दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की सराहना की. उन्होंने अपने ब्लॉग में भी उन्हें अपना उत्तराधिकारी और बेटा कहा. इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश को अमिताभ ने एक पोस्ट के जरिए करारा जवाब दिया है.

Amitabh Jalsa
अमिताभ बच्चन का पोस्ट.

अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक पोस्ट पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ” जी हां मैं प्रशंसा करता हूं. अभिषेक की. तो !!???” इसके अलावा, अमिताभ ने अपने ब्लॉग में रविवार को उनके घर जलसा में जमा हुए फैंस के साथ मुलाकात वाली कई तस्वीरें शेयर कीं और अपने दिवंगत पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता- मधुशाला को शेयर किया.

‘हाउसफुल 5’ में अभिषेक बच्चन का कॉमिक स्टाइल

अमिताभ बच्चन ने ‘हाउसफुल 5’ में अभिषेक के कॉमिक स्टाइल को तारीफ की थी. वह अब अभिषेक की आने वाली फिल्म ‘कालीधर लापता’ की तारीफ कर रहे हैं. एक्स पर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. अभिषेक की तारीफ करने वाले लोगों के पोस्ट भी एक्स पर रीशेयर कर रहे हैं.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

‘जी हां, मैं प्रशंसा करता हूं अभिषेक की, तो…’, अमिताभ ने ट्रोल को दिया जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *