Last Updated:
Sardaar Ji 3 : दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और अन्य पाक कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म 27 जून को ओवरसीज में रिली…और पढ़ें

भारत में बैन हुई ‘सरदार जी 3…(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- दिलजीत और हानिया आमिर की जोड़ी
- सिर्फ ओवरसीज में रिलीज होगी फिल्म
- ‘घोस्ट हंटिंग’ और रोमांस का फुल ऑन डोज
Sardaar Ji 3 : दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर हाल ही में सामने आया है और इसके साथ ही फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है. ट्रेलर देखने के बाद लोगों को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उन्हें फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की झलक दिखाई दी. इससे पहले उनके फिल्म में होने को लेकर कोई पुष्टि नहीं थी, लेकिन ट्रेलर ने सब साफ कर दिया.
सोशल मीडिया पर जारी हुआ ट्रेलर
दिलचस्प बात ये है कि फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है. दिलजीत दोसांझ ने इसे अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है. यही वजह है कि ट्रेलर तक पहुंच सीमित हो गई है और लोग इसे आमतौर पर सर्च नहीं कर पा रहे हैं.
View this post on Instagram
कब और कहां होगी फिल्म की रिलीज?
पाक कलाकारों पर बैन
दिलजीत दोसांझ के फैंस इस खबर से मायूस हैं कि वे अपनी पसंदीदा फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख सकेंगे. सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के कंटेंट की नहीं, बल्कि पाकिस्तानी एक्टर्स की मौजूदगी को लेकर बातें कर रहे हैं.
Leave a Reply