Last Updated:
दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. बॉबी देओल ने दिलजीत से मुलाकात की तस्वीर शेयर की. बॉबी की ‘हाउसफुल 5’ रिलीज हुई.

हाइलाइट्स
- बॉबी देओल ने दिलजीत दोसांझ संग सेल्फी शेयर की.
- दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ.
- बॉबी देओल की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ हाल ही में रिलीज हुई.
एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ का हाल में ही सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ. इसे देखने के बाद काफी ट्रोलिंग का भी उन्हें सामना करना पड़ा. दरअसल पहलगाम हमले के बाद देश में पाक कलाकारों को बैन कर दिया गया. ऐसे में दिलजीत का हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर भयंकर ट्रोल किया गया. इस बीच बॉबी देओल ने दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. खुशी जताते हुए बॉबी ने कहा कि उन्हें अपने पंजाबी भाई से मिलकर काफी अच्छा लगा.
क्या बोले बॉबी देओल
इस फोटो को शेयर करते हुए बॉबी देओल ने कैप्शन में लिखा, ”पंजाबी मुंडा मिल गया ओए!” इसके आगे उन्होंने दिलजीत दोसांझ को टैग किया. इस फोटो को देख बॉबी देओल के बड़े भैया सनी देओल ने भी कमेंट किया. उन्होंने दिल वाला इमोजी बनकर शेयर किया.
View this post on Instagram
Leave a Reply