शादीशुदा डायेक्टर के चक्कर में बर्बाद कर ली जिंदगी, खुद रह गई कुंवारी

Spread the love


Last Updated:

बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस जिसकी एक्टिंग की तारीफ करते लोग नहीं थकते थे. उनकी जिंदगी किसी त्रासदी से कम नहीं थी. जिससे प्यार किया उसके लिए हमेशा कुंवारी रह गईं वह. अंत में शादीशुदा से प्यार करने की सजा भी भुगतनी पड़ी.

priya rajvansh

हिंदी सिनेमा को समृद्ध और विशाल बनाने के पीछे ढेरों कलाकारों का हाथ है. वहीं कुछ एक्टर्स ऐसे हुए जिनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की चर्चा रही. कुछ विवादों की वजह से तो कुछ दर्दभरी कहानी के चलते चर्चा में रहे. एक एक्ट्रेस ऐसी ही हैं जिनकी जिंदगी किसी त्रासदी से कम नहीं रही. (Photos@IMdb)

priya rajvansh

ये कोई और नहीं बल्कि शिमला में जन्मी प्रिया राजवंश हैं जिनके पिता वन विभाग में काम किया करते थे. उनकी मां एक इंग्लिश महिला थीं. प्रिया का असली नाम वीरा सुंदर सिंह था जो स्कूल समय से ही काफी फेमस रही हैं. (Photos@IMdb)

priya rajvansh

फिर स्कूल की तरह वह कॉलेज में भी सबका आकर्षण बनीं. कभी डिबेट में हिस्सा लेती तो कभी भाषण तो कभी प्ले में. एक बार ‘द ट्रिब्यून’ को दिए इंटरव्यू में प्रिया राजवंश के कॉलेज के स्टूडेंट ने उनके साथ के समय को याद किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे प्रिया बिल्कुल फ्री-फ्रैंक थीं. सबकी नजरे उनपर रहती थीं. कुछ छात्र तो उन्हें फ्रीक फ्लर्ट भी कहते थे. (Photos@IMdb)

priya rajvansh

कॉलेज के पूरा होते होते प्रिया राजवंश का पहला प्यार बन चुका था थिएटर और एक्टिंग. इसलिए उन्होंने लंदन का रुख किया जहां उन्होंने एक ड्रामा स्कूल में एडमिनशन लिया. वहां एक्टिंग के दौरान एक प्रिया राजवंश की एक फोटो देवानंद के छोटे भाई केतन आनंद के पास पहुंच गई. प्रिया की फोटो देखते ही केतन ने उन्होंने हीरोइन बनाने का सोच लिया था. (Photos@IMdb)

priya rajvansh

निर्देशक चेतन ने साल 1964 में प्रिया को वॉर ड्रामा फिल्म हकीकत से लॉन्च किया जहां उन्होंने धर्मेंद्र के साथ काम किया. इस फिल्म से उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. कुछ ने तो उनकी तुलना स्मिता पाटिल, शबाना आजमी और ओम पुरी जैसे मजे हुए कलाकार से कर दी. (Photos@IMdb)

priya rajvansh

जिस डायरेक्टर ने करियर संवारा उसी का आ गया दिल… जी हां, प्रिया राजवंश को देवानंद के भाई चेतन आनंद ने लॉन्च किया था. हकीकत में काम करते हुए चेतन आनंद से उन्हें प्यार हो गया. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि आगे चलकर उनके साथ कुछ भयंकर होने वाला है. (Photos@IMdb)

priya rajvansh

दरअसल चेतन पहले से शादीशुदा थे और 15 साल बड़े भी थे. हालांकि पत्नी से अनबन के चलते वह उनसे अलग रह रहे थे. दोनों के दो बेटे भी थे. ऐसे में इस खालीपन को भरने में प्रिया ने काफी साथ दिया. धीरे धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और दोनों साथ में लिव इन में रहने लगे. (Photos@IMdb)

priya rajvansh

प्रिया राजवंश को लेकर चेतन आनंद इतना पजेसिव थे कि वह उन्हें किसी भी डायरेक्टर के साथ काम नहीं करने देते थे. करियर में जितना भी काम प्रिया ने किया वो सिर्फ चेतन के साथ ही किया. ये भी दिलचस्प बात है कि दोनों इतना प्यार करते थे साथ भी रहते थे लेकिन शादी नहीं की. (Photos@IMdb)

priya rajvansh

हकीकत में काम करने के बाद प्रिया राजवंध छह साल तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं. उन्होंने फिर साल 1970 में हीर रांझा से कमबैक किया जिसे फिर से चेतन आनंद ने ही डायरेक्ट किया था. प्रिया ने अपने 22 साल के करियर में सिर्फ 7 फिल्मों में ही काम किया था. (Photos@IMdb)

priya rajwansh

प्रिया राजवंश ने बेशख 7 फिल्मों में काम किया हो लेकिन उनके काम के लोग दीवाने थे. वो बेशक हिंदुस्तान की कसम, हसंते जख्म हो या फिर कुदर या फिर हाथों की लकीरें. (Photos@IMdb)

द प्रिंट के अनुसार, चेतन का जब निधन हुआ तो वह जिंदगी में अकेली पड़ गईं. खैर चेतन ने भी अपनी वसीयत में प्रिया को पूरा हक दिया. उन्होंने पहली शादी से हुए दो बेटों और प्रिया के बीच संपत्ति की बंटवारा किया था.(Photos@IMdb)

Waheeda Rehman

खैर प्रिया राजवंश ने जिस प्यार के लिए पूरी जिंदगी कुर्बान कर दी. उनके साथ अंत और भी दर्दनाक था. 27 मार्च 2000 को प्रिया की लाश उन्हीं के बंगले से मिली. पता चला कि ये नेचुरल डेथ नहीं बल्कि हत्या है तो जांच शुरू हुई. मर्डर का शक दो नौकरों माला-अशोक को गिरफ्तार किया गया तो चेतन के दोनों बेटों पर भी शक गया. दरअसल प्रिया ने अपनी डायरी में चेतन के बेटों से अपनी जिंदगी को खतरा बताया था. (Photos@IMdb)

homeentertainment

बला की खूबसूरत हीरोइन, जिसने प्यार के पीछे बर्बाद कर ली जिंदगी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *