29 साल की इस हीरोइन से बोले नागार्जुन, ‘I Love You..’ साथ ही 69 वर्षीय सुपरस्टार ने कहा, ‘वो मेरी भी क्रश है..’

Spread the love


Last Updated:

रश्मिका मंदाना वर्तमान में अपनी फिल्म कुबेर की सफलता को एंजॉय कर रही हैं. इसी बीच एक सक्सेस पार्टी रखी गई जिसमें नागार्जुन और चिरंजीवी ने उनकी जमकर तारीफ की है और अपना क्रश बताया.

यंग हीरोइन से बोले नागार्जुन, 'I Love You..' 69 वर्षीय हीरो ने बताया क्रश

हाइलाइट्स

  • कुबेर ने शानदार ओपनिंग के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी
  • धनुष ने सक्सेस पार्टी में चिरंजीवी के पैर छुए और नागार्जुन ने रश्मिका की तारीफो
  • चिरंजीवी ने पूरी कास्ट और क्रू की तारीफ की, साथ ही रश्मिका को क्रश बताया

नई दिल्लीः अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों फिल्म कुबेर में अपने अभिनय के लिए प्रशंसा बटोर रही हैं. फिल्म की सक्सेस पार्टी के दौरान नागार्जुन ने उनके अभिनय की तारीफ की और उन्हें सुपरस्टार ने अपना क्रश तक बताया दिया. इस इवेंट के चीफ गेस्ट सुपरस्टार चिरंजीवी थे.

नागार्जुन ने रश्मिका मंदाना की तारीफ की
रविवार को हैदराबाद में कुबेरा की सक्सेस इवेंट के दौरान, नागार्जुन ने रश्मिका की तारीफ करते हुए कहा, ‘रश्मिका को स्क्रीन पर देखकर मुझे ‘क्षण क्षणम’ की श्रीदेवी गारू की याद आ गई. वाकई, इतने सारे फ्रेम और इतने अच्छे.’ नागार्जुन ने आगे कहा कि रश्मिका फिल्म में खूबसूरत दिखीं और उन्होंने कहा, ‘मेरा मतलब है कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि पुष्पा ने उन्हें नेशनल क्रश का टैग दिलाया है. इस फिल्म की वजह से, वो वास्तव में अब नाग की क्रश भी हैं. मुझे तुमसे प्यार है. तुम फिल्म में कमाल की लग रही हो. हम सभी तुमसे प्यार करते हैं.’

View this post on Instagram





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *