‘सितारे जमीन पर’ ने लूट लिया बॉक्स ऑफिस, दुनियाभर में बजा आमिर खान की फिल्म का डंका, वर्ल्डवाइड हुई बंपर कमाई

Spread the love


Last Updated:

Sitaare Zameen Par worldwide box office day 3: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ नोट छापने की मशीन बन गई है. दूसरे दिन फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और तीसरे दिन ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद करीब पहुंच चुक…और पढ़ें

'सितारे जमीन पर' ने लूट लिया बॉक्स ऑफिस, दुनियाभर में बजा आमिर खान का डंका

सिनेमाघरों में मच गई ‘सितारे जमीन पर’ की धूम.

नई दिल्ली. सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. धीमी शुरुआत के बाद फिल्म ने दूसरे दिन रफ्तार पकड़ ली. तीसरे दिन यानी रविवार को कमाई के मामले में तहलका मचा दिया. देश ही नहीं बल्कि, विदेशों में भी ‘सितारे जमीन पर’ का डंका बज रहा है. जानिए फर्स्ट वीकेंड फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितने करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

‘सितारे जमीन पर’ को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं और ऑडियंस भी खूब तारीफ कर रही है. कई बॉलीवुड सितारों ने भी आमिर खान की फिल्म को सराहा है. यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘सितारे जमीन पर’ जबरदस्त बिजनेस कर रही है. दिलचस्प बात है कि सिर्फ तीन दिनों में ही आमिर खान की फिल्म 100 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंच चुकी है.

100 करोड़ क्लब के करीब पहुंची फिल्म

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने तीन दिनों दुनियाभर में 95.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. आज यानी सोमवार को यह मूवी 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार देगी. अब देखना है कि मंडे टेस्ट में फिल्म पास होती है या फिर फेल.

View this post on Instagram





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *