लंबे- घने थे सोनम कपूर के बाल, सालों बाद एक्ट्रेस ने किए दान, बताई वजह, नए लुक में अब दिखने लगी ऐसीं

Spread the love


Last Updated:

सोनम कपूर के लंबे घने बाल थे जिन्हें उन्होंने हाल ही में कटवाया है और एक चैरिटी के लिए दान दे दिए हैं. एक्ट्रेस ने बाल कट कटवाने का वीडियो भी डाला हैय

लंबे- घने थे सोनम कपूर के बाल, सालों बाद एक्ट्रेस ने किए दान, बताई वजह

हाइलाइट्स

  • नहीं रहे सोनम के लंबे बाल
  • चैरिटी को दान करने के लिए एक्ट्रेस ने कराई हेटर कटिंग
  • अभिनेत्री ने 12 इंच बाल चैरिटी के लिए दान किए

मुंबई: एक्ट्रेस और फैशन आइकन सोनम कपूर ने अपने लंबे काले बालों को काटकर 12 इंच चैरिटी के लिए दान किए. सोनम ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की झलक दिखाई. सोनम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो हेयरकट करवाती नजर आईं. वीडियो में उन्होंने अपने नए लुक को दिखाया और अपने घने, लंबे बालों का क्रेडिट जेनेटिक्स, यानी अपने पिता अनिल कपूर को दिया.

सोनम ने लंबे बालों का क्रेडिट पिता को दिया
वीडियो में सोनम कहती नजर आईं, ‘हेलो दोस्तों, मैंने अपने 12 इंच बाल काटने का फैसला किया. यह वीडियो में ज्यादा नहीं लग रहा, लेकिन यह एक फुट बाल है. मेरे बाल जेनेटिक्स वजह से घने और काले हैं. यानी पिता अनिल कपूर की वजह से बहुत लंबे और घने हैं.’ उन्होंने आगे बताया, ‘मुझे लगा कि अब समय है कि मैं अपने बाल काटकर चैरिटी के लिए दान कर दूं. मेरे हेयर स्टाइलिस्ट पीट, पिछले कुछ सालों से मेरे बालों की देखभाल कर रहे हैं, उन्होंने मेरे साथ मिलकर यह फैसला लिया. मेरे बाल अब भी लंबे हैं, लेकिन मैं गर्मियों के लिए फ्रेश महसूस कर रही हूं. लव यू फ्रेंड्स!’ सोनम ने शेयर किए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ’12 इंच बाल काटकर दान करने का फैसला लिया! पीट, थैंक्यू. डैड (अनिल कपूर) जीन के लिए शुक्रिया.’

View this post on Instagram





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *