4 महीने कड़ी मेहनत, अब U15 Football League में धमाल मचाएगा MP का बड़वानी क्लब! जाने कब और कहां है मुकाबला

Spread the love


Last Updated:

AIFF U15 Junior Football League: छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से अंडर-15 इंडियन लीग शुरू हो रही है, जिसमें मध्य प्रदेश से बड़वानी फुटबॉल क्लब हिस्सा लेगा. टीम नेशनल लेवल पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी. हरियाणा, मणिप…और पढ़ें

X

स्टेट

स्टेट चैंपियन बड़वानी फुटबॉल क्लब नेशनल खेलने रवाना हुए.

हाइलाइट्स

  • बड़वानी FC अंडर-15 इंडियन लीग में MP का प्रतिनिधित्व करेगा.
  • पहला मैच 1 अप्रैल को हरियाणा की भुना फुटबॉल एकेडमी से होगा.
  • नेशनल ट्रॉफी जीतने के लिए टीम ने कड़ी मेहनत की है.

खरगोन. 1 अप्रैल 2025 से छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-15 इंडियन लीग प्रतियोगिता 2024-25 (AIFF U15 Junior Football League 2024-25) का आयोजन किया जा रहा है. यह इवेंट ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है. इस क्लब प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश से एकमात्र बड़वानी फुटबॉल क्लब की टीम भाग ले रही है, जो प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी.

इस टीम में खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, भोपाल, मणिपुर सहित देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी शामिल हैं.

कोच ने दी जानकारी
Local18 से खास बातचीत में बड़वानी फुटबॉल क्लब के कोच एवं मैनेजर देवेंद्र जोशी ने बताया कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में विगत 5 वर्षों से यह इवेंट देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित किया जा रहा है. इस बार यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 1 अप्रैल से शुरू होगी. इस इवेंट में देश के सभी राज्यों से स्टेट चैंपियन फुटबॉल क्लब टीमें भाग लेती हैं. रविवार को खरगोन जिला फुटबॉल संघ के सचिव वाहिद खान और कोषाध्यक्ष गौरव निखोरिया ने शुभकामनाओं के साथ टीम को विदाई दी.

एमपी का प्रतिनिधित्व करेगी बड़वानी एफसी
बीते वर्ष 2024 में बालाघाट में मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के तत्वाधान में अंडर-15 एमपी लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़वानी फुटबॉल क्लब ने चैंपियन ट्रॉफी जीती थी. अब यह टीम नेशनल लेवल पर आयोजित फुटबॉल लीग में शामिल होकर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है. बड़वानी फुटबॉल क्लब का मुकाबला हरियाणा, मणिपुर और छत्तीसगढ़ की टीम से होगा.

कब और किस टीम से होगा मुकाबला
खिलाड़ी रसीद रब्बानी ने बताया कि रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित इस नेशनल इवेंट में मध्य प्रदेश की बड़वानी फुटबॉल क्लब का पहला मैच 1 अप्रैल को हरियाणा की भुना फुटबॉल एकेडमी से होगा. दूसरा मैच 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की आरकेएम फुटबॉल एकेडमी से होगा. तीसरा मैच 5 अप्रैल को मणिपुर की TYDA फुटबॉल एकेडमी से खेला जाएगा. यह सभी मैच सुबह 7:30 बजे होंगे.

नेशनल मैच के लिए की कड़ी मेहनत
बड़वानी फुटबॉल क्लब में शामिल खरगोन से एकमात्र खिलाड़ी शारोन बड़ोले ने बताया कि इस मैच के लिए तीन-चार महीनों से तैयारी कर रहे हैं. बालाघाट में स्टेट लीग जीतने के बाद अब पूरी उम्मीद है कि नेशनल ट्रॉफी भी जीतकर लौटेंगे. वहीं, बड़वानी के नक्षत्र जोशी ने कहा कि नेशनल लीग में हमारे तीन मैच होंगे, जिनके लिए हम महीनों से अभ्यास कर रहे हैं. इस टीम में देशभर के खिलाड़ी शामिल हैं और सभी ने बहुत मेहनत की है. हमें पूरा विश्वास है कि नेशनल ट्रॉफी भी हम ही जीतेंगे.

homesports

Football League में धमाल मचाएगा MP का बड़वानी क्लब! जाने कब और कहां है मुकाबला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *