OpenAI raised 40 billion dollars in funding round led by softbank amidst the growing craze of Ghibli

Spread the love


Ghibli Art: दुनिया भर में Ghibli आर्ट की तस्वीरों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. ओपन एआई के चैटबॉट चैटजीपीटी ने इमेज जनरेशन के ऑप्शन में घिबिली आर्ट का फीचर है. यह फीचर इस वक्त सोशल मीडिया पर गजब ट्रेंड कर रहा है. ओपन एआई के फाउंडर-सीईओ सैम ऑल्टमैन ने 1 अप्रैल को जानकारी दी कि घिबिली स्टाइल इमेज जेनरेशन फीचर के चलते प्लेटफॉर्म पर महज एक घंटे में ही 1 मिलियन यूजर्स जुड़ गए. 

प्लेटफॉर्म पर बढ़ती ही जा रही है यूजर्स की संख्या

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घिबिली ट्रेंड की वजह से इतनी बड़ी संख्या में लोग अब इस प्लेटफॉर्म को यूज कर रहे हैं कि इससे सॉफ्टबैंक ग्रुप के नेतृत्व में निवेशकों से 40 बिलियन डॉलर जुटाए, जिससे कंपनी का वैल्यूएशन दोगुना होकर 300 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. 31 मार्च को अपने दिए एक बयान में सैम ऑल्टमैन ने कहा, हर हफ्ते करोड़ों लोग चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह हमें और आगे बढ़ते रहने और रोजमर्रा की जिंदगी में एआई को और उपयोग बनाने में हमारी मदद करता है. 

प्लेटफॉर्म पर पैसे लगाने के लिए तैयार कई निवेशक

ब्लूमबर्ग ने एक सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया, मासायोशी सन का सॉफ्टबैंक इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व कर रहा है, जिसमें शुरुआती निवेश 7.5 बिलियन डॉलर और निवेशक सिंडिकेट से 2.5 बिलियन डॉलर है.

सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि फंडिंग ग्रुप में अन्य निवेशकों में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन, कोट्यू मैनेजमेंट, अल्टीमीटर कैपिटल मैनेजमेंट और थ्राइव कैपिटल शामिल हैं. सूत्र ने यह भी जानकारी दी कि ओपनएआई में साल 2025 के अंत तक और 30 बिलियन डॉलर का निवेश किया जाना है, जिसमें सॉफ्टबैंक से 22.5 बिलियन डॉलर और सिंडिकेट से 7.5 बिलियन डॉलर शामिल होंगे.

ओपनएआई ने 26 मार्च को दुनिया भर के चैटजीपीटी प्लस, प्रो और टीम यूजर्स के लिए अपने ईमेज जेनरेशन फीचर को लॉन्च किया. देखते ही देखते यह इतना फेमस हो गया इसे बड़ी संख्या में यूजर्स इस्तेमाल करने लगे. 

ये भी पढ़ें:

क्यों ChatGPT के घिबिली ट्रेंड से चिढ़े फाउंडर मियाजाकी? उनकी नेटवर्थ जान रह जाएंगे हैरान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *