‘गायब’ होने की खबरों के बीच महीनों बाद नजर आए जैक मा, शिक्षकों के साथ की वर्चुअल मीटिंग। Jack Ma made public appearence after months interacted with teachers through video conferencing.

Spread the love


Last Updated:

बुधवार को चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जैक मा (Jack Ma) 100 ग्रामीण शिक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो शिक्षकों से कह रहे हैं ‘महामार…और पढ़ें

'गायब' होने की खबरों के बीच महीनों बाद वर्चुअल मीटिंग में नजर आए जैक मा

जैक मा नहीं रहे चीन के सबसे अमीर आदमी

कुछ दिन पहले ये खबर तेजी से वायरल हो रही थी कि अलीबाबा (Alibaba) के फाउंडर जैक मा (Jack Ma) गायब हो गए हैं. लोगों को नहीं पता था कि वो अचानक मीडिया और लाइमलाइट से बचकर कहां चले गए. मगर अब चीनी मीडिया (Chinese Media) ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें जैक मा चीन के कई ग्रामीण शिक्षकों से वर्चुअल मीटिंग में चर्चा करते नजर आ रहे हैं. अक्सर अपने विचारों को खुलकर सबके सामने रखने वाले जैक मा काफी समय से सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर थे. कुछ वक्त पहले उन्होंने टीवी पर आने से भी मना कर दिया था. यहां तक की वो सोशल मीडिया से भी गायब थे. इस वजह से लोग जैक मा को लेकर अलग-अलग तरह के अंदाजे लगा रहे थे.

बुधवार को चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जैक मा 100 ग्रामीण शिक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो शिक्षकों से कह रहे हैं कि ‘महामारी के बाद हम फिर से मिलेंगे.’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *